ओलंपिक में गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने Range Rover Velar पर साधा निशाना, आखिर क्या है SUV की खासियत

महंगी और लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन जुटाने के मामले में नीरज चोपड़ा तब लाइमलाइट में आये, जब उन्होंने टोक्यो में 2020 ओलंपिक खेलों में पुरुषों की जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता. उनकी इस उपलब्धि पर महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी XUV700 का एक स्पेशल एडिशन बतौर तोहफे में भेंट किया था.

By KumarVishwat Sen | July 25, 2023 9:04 AM

Range Rover Velar : टोक्यो ओलंपिक-2022 में 23 जून को जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर भारत की शान बढ़ाने वाले नीरज चोपड़ा ने नई लैंड रोवर रेंज रोवर वेलार खरीदी है. इस कार की एक्स शोरूम में शुरुआती कीमत करीब 90 लाख रुपये है और इसका फेसलिफ्ट वर्जन हाल ही में 93 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. हालांकि, नीरज चोपड़ा के पास रेंज रोवर वेलार के अलावा और भी कई आकर्षक गाड़ियां मौजूद हैं. उनकी गाड़ियों की फेहरिस्त में कई लग्जरी गाड़ियां और एसयूवी शामिल हैं. नीरज चोपड़ा के पास पहले से ही रेंज रोवर स्पोर्ट, फोर्ड मस्टैंग जीटी, महिंद्रा थार, महिंद्रा XUV700 और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियां उनके बेड़े में शामिल हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि जब उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था, तो महिंद्रा एंड महिंद्रा ने उन्हें एक एसयूवी बतौर तोहफा के तौर पर भेंट किया था.

गाड़ियों के दीवाने हैं नीरज चोपड़ा

महंगी और लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन जुटाने के मामले में नीरज चोपड़ा तब लाइमलाइट में आये, जब उन्होंने टोक्यो में 2020 ओलंपिक खेलों में पुरुषों की जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता. उनकी इस उपलब्धि पर महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी XUV700 का एक स्पेशल एडिशन बतौर तोहफे में भेंट किया था. नीरज चोपड़ा को बाइक्स का भी खासा शौक है और उनके कलेक्शन में कई दोपहिया वाहन हैं. इनमें हार्ले डेविडसन 1200 रोडस्टर से लेकर बजाज पल्सर 200F तक शामिल हैं. उनके गाड़ियों के कलेक्शन में पहले ही रेंज रोवर स्पोर्ट, फोर्ड मस्टैंग जीटी, महिंद्रा थार, महिंद्रा XUV700 और टोयोटा फॉर्च्यूनर शामिल हैं.

नई रेंज रोवर वेलार की लुक

लैंड रोवर ने इससे पहले भारत में रेंज रोवर वेलार के लिए बुकिंग शुरू की थी. नई रेंज रोवर वेलार दो पावरट्रेन विकल्पों के साथ डायनेमिक एचएसई में उपलब्ध है. इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन 246 bhp का पावर और 365 Nm टॉर्क देता है और 2.0-लीटर इंजीनियम डीजल इंजन 201 bhp का पावर और 420 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. कार निर्माता ने अभी तक इसकी कीमतों की घोषणा नहीं की है. हालांकि कयास यह लगाये जा रहे हैं कि इसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है.

रेंज रोवर वेलार का इंजन

रेंज रोवर वेलार में 2.0-लीटर डील इंजन है, जो 201bhp का पावर और 430Nm का टॉर्क जनरेट करता है. दूसरा इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 296bhp का पावर और 400Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें ब्रैंड के टेरेन रेस्पॉन्स 2 सिस्टम के साथ आठ-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को जोड़ा गया है. यह एसयूवी 7.5 सेकेंड्स में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंच सकती है.

इंजन पावर

रेंज रोवर वेलार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली लैंड रोवर एसयूवी में से एक है. इसे पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में लॉन्च किया गया. एसयूवी 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट के साथ आती है, जो 247 bhp का पावर और 365 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. 2.0-लीटर डीजल इंजन 201 bhp का पावर और 430 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. दोनों इंजन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े हैं.

Also Read: Big B Birthday: रेंज रोवर कार…आलीशान बंगला, Gucci के जूते, इन महंगी चीजों के शौकीन हैं अमिताभ बच्चन

लुक और कलर

लग्जरी एसयूवी को एक नए ग्रिल अप-फ्रंट के साथ अपडेट किया गया है. इसके साथ ही, इसमें नए पिक्सेल एलईडी हेडलाइट्स और डायनामिक बेंड लाइटिंग भी शामिल किए गए हैं. जेएलआर ने दो नए कलर ऑप्शन भी शामिल किए हैं. इंटीरियर के लिए डीप गार्नेट और कैरवे रंगों के साथ मेटैलिक वैरेसिन ब्लू और प्रीमियम मेटैलिक जेडर ग्रे कलर है. इससे रेंज रोवर वेलार की लुक काफी आकर्षक बन जाती है.

Also Read: जगुआर लैंड रोवर भारत में लॉन्च किया सबसे तेज और पावरफुल Defender SUV, 5.2 सेकेंड में 100 की रफ्तार, जानें कीमत

फीचर्स

एसयूवी में इंफोटेनमेंट के लिए एक 11.4-इंच यूनिट है, जो कर्व है और इसे डैशबोर्ड में इंटीग्रेट किया गया है. रेंज रोवर वेलार में नॉइज कैंसिलेशन का फीचर भी दिया गया है, जो इसकी लग्जरी में चार चांद लगा देता है. यह बाहरी शोर को कम करता है और केबिन को और भी शांत बनाता है. इसमें वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ-साथ एक वायरलेस चार्जर भी है. एसयूवी में एक एयर फिकेशन सिस्टम भी है, जो पीएम 2.5 फिलट्रेशन के साथ-साथ CO2 मैनेजमेंट के साथ आती है.

Next Article

Exit mobile version