Loading election data...

Omega Seiki ईवी सपोर्ट के लिए खोलेगी 200 नए टचपॉइंट्स, ऑर्बिट्सिस के साथ समझौता

Omega Seiki Mobility के संस्थापक एवं चेयरमैन उदय नारंग ने कहा, 'देशभर में 200 से अधिक ओएसएम डीलरशिप हैं और हम बड़े पैमाने पर खुदरा क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहते हैं.'

By Abhishek Anand | June 13, 2024 4:11 PM
an image

इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता Omega Seiki Mobility (ओएसएम) ने अपने रोजाना ईवी डीलरशिप परिचालन की कैपिसिटी बढ़ाने के लिए प्रबंधन कंपनी ऑर्बिटसिस टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी की है.

भारतीय पॉलिटीशियन की पहली पसंद है ये 5 बिग-साइज SUVs

Omega Seiki Mobility की ओर से जारी बयान के अनुसार, साझेदारी के तहत Orbitsys Technologies अपने पूरी तरह से एकीकृत क्लाउड-आधारित डीलर प्रबंधन प्रणाली (डीएमएस) के साथ सभी इलेक्ट्रिक यात्री तथा वाणिज्यिक वाहन श्रेणियों में ओमेगा सेकी मोबिलिटी के बिक्री से पूर्व व उसके बाद के ‘टचपॉइंट्स’ का समर्थन करेगी.

Omega Seiki Mobility के संस्थापक एवं चेयरमैन उदय नारंग ने कहा, ‘देशभर में 200 से अधिक ओएसएम डीलरशिप हैं और हम बड़े पैमाने पर खुदरा क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहते हैं.’

Car Tips: इस भीषण गर्मी में कार के AC का ऐसे करें इस्तेमाल, हमेशा रहेंगे कूल

उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना ​​है कि इन सभी जिलों तक पहुंचने का एकमात्र तरीका उच्च गुणवत्ता वाली टेक्नोलॉजी ओरिएंटेड डीलर प्रबंधन प्रणाली है, जो अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुंचने के लिए हमारी क्षमताओं और सेवाओं बढ़ाएगी.’

मई के महीने में Creta से लेकर Brezza तक इन SUVs पर ग्राहकों ने जमकर लुटाया प्यार

Exit mobile version