OnePlus 10 Pro 5G स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती, यहां पाएं लेटेस्ट प्राइस की जानकारी

OnePlus जल्द भारत में अपनी 11 सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. लेकिन, लॉन्च होने से पहले ही कंपनी ने अपने 10 Pro स्मार्टफोन के कीमत में भारी कटौती कर दी है. अभी अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो इसे बेहद सस्ते कीमत पर खरीद सकेंगे.

By Vyshnav Chandran | November 18, 2022 11:35 AM
an image

OnePlus 10 Pro 5G Price Cut: OnePlus ब्रैंड लवर्स के लिए एक खुशखबरी है. कपंनी आने वाले कुछ ही समय में भारत में अपने लेटेस्ट 11 सीरीज स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाली है. लेकिन, इससे पहले ही कंपनी ने अपनी 10 Pro 5G की कीमत में भारी कटौती कर दी है. अभी अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो उसे बेहद ही सस्ते कीमत पर खरीद सकेंगे. चलिए इस स्मार्टफोन के कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

OnePlus 10 Pro 5G Specifications

OnePlus 10 Pro 5G स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेक्स की अगर बात करें तो इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.7 इंच की एक फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले दी है. यह डिस्प्ले LTPO टेक्नोलॉजी के साथ आता है और 120Hz की फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. परफॉरमेंस की अगर बात करें तो इस स्मार्टफोन में OnePlus ने Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह एक काफी पावरफुल चिपसेट है और बिना किसी परेशानी के आपके रोजमर्रा के सभी टास्क आसानी से हैंडल कर सकता है.

कंपनी ने इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का, अल्ट्रावाइड कैमरा 50MP और टेलीफोटो लेंस 8MP का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. यह स्मार्टफोन 12GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. OnePlus 10 Pro 5G 5000mAh की बैटरी के साथ आता है और 80W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है.

Also Read: Samsung Galaxy M04 में होंगे 4GB रैम और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स, जल्द होगा भारत में लॉन्च
OnePlus 10 Pro 5G Price

कीमत की अगर बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन के सभी वेरिएंट्स में 5,000 रुपये की कटौती कर दी है. इस कटौती के बाद 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 61,999 रुपये हो गयी है. पहले इस स्मार्टफोन की कीमत 66,999 रुपये थी. केवल इसी वेरिएंट में कटौती नहीं की गयी है. कंपनी ने 71,999 रुपये वाले 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भी घटाकर 66,999 रुपये कर दी है. नयी कीमतें कंपनी के ऑफिशियल साइट पर अपडेट कर दी गयी हैं.

Exit mobile version