OnePlus 10 Pro 5G की भारत में धमाकेदार एंट्री, जानिए कितना दमदार है स्मार्टफोन

OnePlus 10 Pro: OnePlus ने 31 मार्च को अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 10 Pro लॉन्च कर दिया है, जिसे iPhone 13 और Samsung Galaxy S22+ जैसे स्मार्टफोन्स की टक्कर का बताया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2022 6:10 AM
an image

OnePlus ने अपना बहुप्रतीक्षित फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 10 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है. वनप्लस 10 प्रो के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 66,999 रुपये में लॉन्च किया गया है, वहीं इसका 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 71,999 रुपये में आया है. यह दो कलर ऑप्शंस में अवेलेबल होगा, जिनमें एमेराल्ड फॉरेस्ट और वॉल्कैनिक ब्लैक शामिल हैं.

OnePlus 10 Pro processor

OnePlus का स्मार्टफोन अपने प्रॉसेसर के लिए जाना जाता है. कंपनी ने अपने नये स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC प्रॉसेसर दिया है. कंपनी का दावा है कि पुराने स्मार्टफोन्स के मुकाबले इसकी प्रॉसेसिंग स्पीड काफी ज्यादा होगी. ऐसे में यूजर्स को एक शानदार सुपरफास्ट एक्सपीरिएंस मिलेगा.

OnePlus 10 Pro camera

वनप्लस के नये स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप रियर में मिलता है, जो 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस से लैस है. इसका सेकेंडरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और इसमें एक 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी दिया गया है.

Also Read: iPhone 13 और Samsung Galaxy S22 को टक्कर देनेवाले OnePlus 10 Pro को ऐसे खरीदें सस्ते में
OnePlus 10 Pro specifications

  • Display : 6.70 inch (1440×3216)

  • Processor : Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1

  • OS : Android 12

  • RAM : 8GB

  • Storage : 128GB

  • Front Camera : 32MP

  • Rear Camera : 48MP + 50MP + 8MP

  • Battery : 5000mAh

OnePlus 10 Pro पर Offers

iPhone 13 और Samsung Galaxy S22+ जैसे स्मार्टफोन्स को टक्कर देनेवाले OnePlus 10 Pro की कीमत वैसे तो काफी ज्यादा है, लेकिन कंपनी की तरफ से फिलहाल इस फोन पर शानदार लॉन्च ऑफर्स दिये जा रहे हैं. OnePlus 10 Pro को सस्ते में खरीदने के लिए आप OnePlus की आधिकारिक वेबसाइट पर मिलने वाले बैंक ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. OnePlus 10 Pro को अगर आप SBI के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 4,500 रुपये की छूट मिल जाएगी. SBI के क्रेडिट कार्ड यूजर्स इस फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. इसके अलावा, फोन पर कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर भी है.

Also Read: 50MP कैमरा के साथ आया OnePlus 9RT स्मार्टफोन, कीमत के साथ जान लीजिए खूबियों की डीटेल

Exit mobile version