21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OnePlus 10 Pro अगले महीने होगा लॉन्च, लीक हुए डिजाइन और फीचर्स

वनप्लस के सीईओ पीट लाउ ने ऐलान किया है कि वनप्लस 10 प्रो को जनवरी 2022 में लॉन्च किया जाएगा. उम्मीद है कि इसे कंपनी 5 जनवरी को लास वेगास में आयोजित होने वाले CES 2022 इवेंट के दौरान लॉन्च करेगी.

OnePlus नये साल पर अपने ग्राहकों के लिए नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 10 प्रो लॉन्च करनेवाली है. वनप्लस के सीईओ पीट लाउ ने ऐलान किया है कि वनप्लस 10 प्रो को जनवरी 2022 में लॉन्च किया जाएगा.

वनप्लस का नया फोन किस तारीख को यह लॉन्च होगा, इसके बारे में जानकारी आनी अभी बाकी है. लेकिन उम्मीद जतायी जा रही है कि इसे कंपनी 5 जनवरी को लास वेगास में आयोजित होने वाले CES 2022 इवेंट के दौरान लॉन्च करेगी.

कैमरा होगा सबसे दमदार

वनप्लस के इस फोन को लेकर कुछ जानकारी लीक हुई हैं, जिसके मुताबिक इसमें आपको दमदार कैमरा मिल सकता है. ऐसे में बताया जा रहा है कि फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह फोन बहुत खास होगा. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें से मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा और दूसरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा होगा. इसके साथ ही, तीसरा 8 मेगापिक्सल का 3.3X टेलीफोटो कैमरा दिया गया होगा.

Also Read: 12GB रैम और 108MP कैमरे के साथ आये Vivo S12, Vivo S12 Pro स्मार्टफोन

बैटरी, डिस्प्ले और दूसरे फीचर्स

OnePlus 10 फोन में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है. यह 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. डिस्प्ले की बात करें, तो इसमें 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई होगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1440×3216 पिक्सल्स रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करेगी. इसे IP68 रेटिंग भी मिली हुई होगी, जिससे यह डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट भी होगा.

अब कीमत की बात

OnePlus 10 Pro के कीमत की बात करें, तो भारत में यह 65 हजार रुपये के आसपास हो सकती है. OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन भारत में Vivo X70 Pro Plus, Xiaomi Mi 11 Ultra, Moto Edge Plus जैसे फोन्स के मुकाबले में उतारा जाएगा.

Also Read: Vivo New Phone: 8GB RAM के साथ Vivo लाया शानदार बजट स्मार्टफोन, 27 दिन चलेगी बैटरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें