12GB RAM और 50MP कैमरा के साथ आये One Plus 9 Series के स्मार्टफोन, यहां जानें कीमत और सारी खूबियां

OnePlus 9, OnePlus 9 Pro, OnePlus 9R, Price, Features, Specification: चीन की इलेक्‍ट्रॉनिक मैन्‍युफैक्‍चरर वनप्‍लस ने OnePlus 9 Series को भारत में लॉन्‍च कर दिया है. कंपनी ने इस सीरीज के तहत 3 नये स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. इस नयी सीरीज में OnePlus 9, OnePlus 9 Pro और OnePlus 9R स्मार्टफोन शामिल हैं. स्मार्टफोन के इस सीरीज की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये रखी गई है. OnePlus 9 Series के स्मार्टफोन की कीमत और खूबियों की डीटेल आइए जानें-

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2021 11:58 AM

OnePlus 9, OnePlus 9 Pro, OnePlus 9R, Price, Features, Specification: चीन की इलेक्‍ट्रॉनिक मैन्‍युफैक्‍चरर वनप्‍लस ने OnePlus 9 Series को भारत में लॉन्‍च कर दिया है. कंपनी ने इस सीरीज के तहत 3 नये स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. इस नयी सीरीज में OnePlus 9, OnePlus 9 Pro और OnePlus 9R स्मार्टफोन शामिल हैं. स्मार्टफोन के इस सीरीज की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये रखी गई है. OnePlus 9 Series के स्मार्टफोन की कीमत और खूबियों की डीटेल आइए जानें-

OnePlus 9 के स्पेसिफिकेशंस

  • Display : 6.55 inch (1080×2400)

  • Processor : Qualcomm Snapdragon 888

  • OS : Android 11

  • RAM : 8GB

  • Storage : 128GB

  • Front Camera : 16MP

  • Rear Camera : 48MP + 50MP + 2MP

  • Battery : 4500mAh

OnePlus 9 Pro के स्पेसिफिकेशंस

  • Display : 6.70 inch (1440×3216)

  • Processor : Qualcomm Snapdragon 888

  • OS : Android 11

  • RAM : 8GB

  • Storage : 128GB

  • Front Camera : 16MP

  • Rear Camera : 48MP + 50MP + 8MP

  • Battery : 4500mAh

Also Read: Samsung Galaxy के दो नये मॉडल्स आये, खूबियां जानकर खुश हो जाएंगे आप
OnePlus 9R के स्पेसिफिकेशंस

  • Display : 6.50 inch (1080×2400)

  • Processor : Qualcomm Snapdragon 870

  • OS : Android 11

  • RAM : 8GB

  • Storage : 128GB

  • Rear Camera : 48MP

  • Front Camera : 16 MP

  • Battery : 4500mAh

OnePlus 9 Series स्मार्टफोन की कीमत

OnePlus 9 सीरीज के कीमत की बात करें, तो इसमें OnePlus 9 के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये, जबकि 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये तय की गई है. वहीं, OnePlus 9 Pro के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये और 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये है. जबकि, OnePlus 9R के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये और 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 43,999 रुपये तय की गई है.

OnePlus की स्मार्टवाॅच भी लॉन्‍च

वनप्‍लस ने वर्चुअल इवेंट में स्मार्टफोन के साथ स्मार्टवाॅच भी लॉन्च की. वॉच के साइड में दो बटन दिये गए हैं. इनमें से एक पर ब्रांड का नाम दिया गया है. इसका डायल गोल रखा गया है. वाॅचकेस 46 मिमी का है. यह स्‍मार्टवॉच दो कलर ऑप्‍शंस, मूनलाइट सिल्‍वर और मिडनाइट ब्‍लैक में उपलब्‍ध करायी जा रही है. स्‍मार्टवाॅच में सैफायर ग्‍लास दिया गया है. इसमें ग्राहकों को 1.9 इंच का एमोलेड डिस्‍प्‍ले (AMOLED Display) दिया गया है, जिसमें 50 से ज्‍यादा वाॅचफेसेस हैं. इससे यूजर्स को अपने ब्‍लड ऑक्‍सीजन लेवल (Blood Oxygen Level) और हार्ट-रेट (Heart-rate) पर नजर रखने में मदद मिलेगी.

Also Read: Micromax in 1: 48MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ आया यह सस्ता स्मार्टफोन
OnePlus के लेटेस्ट स्मार्टफोन की सेल कब होगी शुरू

वनप्‍लस 9 प्रो की सेल 1 अप्रैल और वनप्‍लस 9 की 15 अप्रैल से शुरू हो जाएगी. वहीं, वनप्‍लस कम्‍युनिटी वनप्‍लस 9 प्रो को 31 मार्च 2021 को ही खरीद सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स OnePlus.in पर Warp Charge 50 wireless charger को 5,990 रुपये में खबरी सकते हैं. वनप्‍लस 9 सीरीज OnePlus.in और Amazon.in के साथ ही कंपनी के एक्‍सक्‍लूसिव ऑफलाइन स्‍टोर्स और पार्टनर आउलेट्स पर भी उपलब्‍ध होगी. वनप्‍लस वाच अप्रैल में 14,999 रुपये के स्‍पेशल लॉन्‍च प्राइस पर ऑनलाइन और ऑफलाइन स्‍टोर्स पर उपलब्‍ध हो जाएगी.

Also Read: Apple One सर्विस भारत में लॉन्च, जानिए सब्सक्रिप्शन और साइनअप का पूरा प्रॉसेस

Next Article

Exit mobile version