OnePlus Ace Pro 2 इस दिन होगा लॉन्च, Aerospace-Grade 3D कूलिंग सिस्टम के साथ दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन

OnePlus Ace Pro 2 के जल्द ही चीन में लॉन्च होने की पुष्टि हो गई है. बता दें फोन सीरीज़ में OnePlus Ace 2 में शामिल होगा, जिसे इस साल की शुरुआत में फरवरी में ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 5G चिपसेट और 100W फ्लैश फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2023 2:09 PM
an image

OnePlus Ace Pro 2 Smartphone Launch: वनप्लस के स्मार्टफोन्स भारत में काफी पसंद किए जाते हैं. इनके स्मार्टफोन्स को पसंद किये जाने के पीछे मुख्य कारण इनके परफॉरमेंस को बताया जाता है. जानकारी के लिए बता दें OnePlus का फोकस मुख्य तौर पर मिड रेंज सेगमेंट के स्मार्टफोन्स से लेकर प्रीमियम रेंज के स्मार्टफोन्स तक रहता है. इनके कलेक्शन में आपको ऐसे कई स्मार्टफोन्स मिल जाएंगे जिन्होंने लॉन्च होने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट में धूम मचा दी थी और इनके सेल नंबर्स भी काफी जबरदस्त रहे थे. हाल ही में एक खबर सामने आयी है जिससे पता चला है कि कंपनी दुनिया के पहले ऐसे स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है जिसमें एयरोस्पेस-ग्रेड डायमंड थर्मली कंडक्टिव जेल और एयरोस्पेस-ग्रेड सुपरकंडक्टिंग थर्मल ग्रेफाइट 3D कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी का कहना है कि, इसके इस्तेमाल से ओवरआल परफॉरमेंस काफी बेहतर हो जाएगी. चलिए OnePlus के इस नये स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं.

अगस्त के महीने में चीन में होगा लॉन्च

OnePlus Ace Pro 2 के जल्द ही चीन में लॉन्च होने की पुष्टि हो गई है. बता दें फोन सीरीज़ में OnePlus Ace 2 में शामिल होगा, जिसे इस साल की शुरुआत में फरवरी में ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 5G चिपसेट और 100W फ्लैश फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया था. शेन्ज़ेन स्थित मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने पुष्टि की कि आने वाली S 2 Pro मॉडल सेगमेंट के अन्य मॉडलों की तुलना में काफी बेहतर कूलिंग सिस्टम के साथ आएगा, जो स्मार्टफोन के ओवरआल परफॉरमेंस पर सकारात्मक प्रभाव डालने का दावा करता है. वनप्लस के ऑफिशियल वीबो हैंडल ने एक पोस्ट में पुष्टि की कि OnePlus Ace Pro 2 अगस्त के महीने में चीन में लॉन्च होगा. इसमें कहा गया है कि फोन तियांगोंग कूलिंग सिस्टम के साथ आएगा, जो पहला एयरोस्पेस-ग्रेड डायमंड थर्मली कंडक्टिव जेल और एयरोस्पेस-ग्रेड सुपरकंडक्टिंग थर्मल ग्रेफाइट 3D कूलिंग सिस्टम होने का दावा करता है. कंपनी ने दावा किया कि यह इस समय इंडस्ट्री का सबसे शक्तिशाली वीसी होगा. यह स्मार्टफोन के ओवरआल परफॉरमेंस में सुधार करने के लिए भी कहा जाता है.

Also Read: How To : यह सेटिंग कर देंगे तो फाेन में गलत चीजों से दूर रहेगा आपका बच्चा
OnePlus Ace Pro 2 Specification

फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि इस स्मार्टफोन को दुनियाभर के बाकी हिस्सों में कब किया जाएगा और इसके ऑफिसियल स्पेसिफिकेशन्स क्या होंगे लेकिन, हाल ही में गीकबेंच लिस्टिंग से पता चला है कि फोन ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक़ इस स्मार्टफोन को 16GB तक रैम के साथ जोड़ा जा सकता है और आउट-ऑफ-द-बॉक्स Android 13 बेस्ड ColorOS पर चला सकता है. स्मार्टफोन से जुड़े एक पुराने रिपोर्ट में कहा गया था कि इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का ओमनीविज़न OV64M प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल Sony IMX355 सेंसर और मैक्रो लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल GalaxyCore GC02M सेंसर दिया जा सकता है. इससे पहले सामने आयी एक रिपोर्ट में बताया गया था कि फोन में 6.7-इंच 1.5K (1,240 x 2,772 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसमें सेल्फी कैमरा रखने के लिए पैनल के टॉप पर एक सेंटर अलायड पंच होल स्लॉट होगा. OnePlus Ace Pro 2 में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होने की उम्मीद जताई गयी है.

OnePlus Ace Pro 2 Price

अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें कंपनी ने इसे ग्लेशियर ब्लू और वास्ट ब्लैक कलर ऑप्शंस में पेश किया है, इस स्मार्टफोन के बेस मॉडल 12 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 2799 यानी भारतीय मुद्रा के अनुसार लगभग 34,000 रुपये से शुरू होता है, वहीं, इसके 16 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज और 16 GB रैम के साथ 512 GB स्टोरेज ऑप्शंस की कीमत क्रमशः CNY 3099 लगभग 37,800 रुपये और CNY 3499 लगभग 42,600 रुपये में लिस्टेड की गयी है.

Exit mobile version