20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OnePlus Nord CE 3 5G के फीचर्स हुए लीक, जानें इस बजट सेगमेंट स्मार्टफोन में क्या होगा खास

आने वाले कुछ ही समय में OnePlus अपने लेटेस्ट बजट सेगमेंट स्मार्टफोन Nord CE 3 5G को भारत में लॉन्च करने वाली है. भले ही इस स्मार्टफोन को अभी लॉन्च होने में कुछ समय बाकी है लेकिन, लॉन्च होने से पहले ही इसके कुछ स्पेक्स और फीचर्स लीक हो चुके हैं.

OnePlus Nord CE 3 5G Features: OnePlus ब्रैंड के बारे में हम सभी जानते हैं. यह कंपनी कस्टमर्स को कीमत के हिसाब से काफी प्रीमियम प्रोडक्ट्स मुहैय्या करवाने के लिए जानी जाती है. कुछ ही समय पहले कंपनी ने अपने Nord CE 2 को भारत मे लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन को लोगों ने काफी पसंद किया और इसके काफी यूनिट्स भी सेल हुए. अब OnePlus भारत में अपने सबसे लेटेस्ट बजट सेगमेंट स्मार्टफोन Nord CE 3 5G को लॉन्च करने की तैयारी में है. भले ही इस स्मार्टफोन को लॉन्च फिलहाल कुछ समय बाकी है लेकिन, लॉन्च से पहले ही इसके फीचर्स और स्पेक्स से पर्दा उठ चुका है. अगर आप भी आने वाले समय में OnePlus की कोई स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो यह स्मार्टफोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.

OnePlus Nord CE 3 5G Expected Features

OnePlus ने अपने इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच के फुल एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह डिस्प्ले 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. बेहतर परफॉरमेंस के लिए इसमें कंपनी ने Snapdragon 695 चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है. यह एक काफी स्टेबल और पावरफुल प्रॉसेसर है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो इस स्मार्टफोन में दो स्टोरेज ऑप्शंस दिए जा सकते हैं. पहला 8GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज और वहीं दूसरा 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज. कंपनी इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दे सकती है. इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का, डेप्थ कैमरा 2MP का और मैक्रो सेंसर 2MP का हो सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16MP का शूटर मिल सकता है. OnePlus Nord CE 3 5G में कंपनी 5,000mAh की बैटरी दे सकती है और इसके साथ ही 67W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करेगा.

Also Read: Amazon स्मार्टफोन अपग्रेड डेज सेल की हुई शुरुआत, यहां पाएं डील्स की पूरी जानकारी
OnePlus Nord CE 3 5G Price

लीक्ड स्पेक्स शीट को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 20,000 से लेकर 22,000 रुपये के बीच हो सकती है. वहीं इसके लॉन्च डेट की बात करें तो कंपनी इस स्मार्टफोन को इस साल के अंत तक या फिर अगले साल की शुरुआत तक लॉन्च कर देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें