OnePlus Nord CE Lite vs Redmi Note 11 Pro Plus: इंडियन स्मार्टफोन मार्केट काफी बड़ा और फैला हुआ है. इसमें आपको एंट्री लेवल से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक के स्मार्टफोन खरीदने के लिए उपलब्ध हैं. आज हम मार्केट में 20 हजार रुपये के बजट में मौजूद OnePlus Nord CE Lite और Redmi Note 11 Pro Plus की आपस में तुलना करने वाले हैं. बता दें ये दोनों ही 5G स्मार्टफोन्स हैं और भारत में काफी पसंद किये जाते हैं. अगर आप इन दोनों में से किसी भी स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो इस स्टोरी को पूरा पढ़ें. ये स्टोरी आपके स्मार्टफोन खरीदने के प्रोसेस को आसान बना देगी.
OnePlus Nord CE Lite: इस स्मार्टफोन में 6.59 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. यह एक IPS LCD डिस्प्ले है और 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है.
Redmi Note 11 Pro Plus: रेडमी के इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. यह एक AMOLED डिस्प्ले है और 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है.
OnePlus Nord CE Lite: OnePlus ने अपने इस स्मार्टफोन में Snapdragon 695 चिपसेट का इस्तेमाल किया है.
Redmi Note 11 Pro Plus: Redmi ने भी अपने इस स्मार्टफोन में Snapdragon 695 चिपसेट का इस्तेमाल किया है.
OnePlus Nord CE Lite: ये स्मार्टफोन 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है आप चाहें तो इसके स्टोरेज को microSD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं.
Redmi Note 11 Pro Plus: Redmi का यह स्मार्टफोन भी 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. आप इसके स्टोरेज को भी microSD कार्ड की मदद से 1TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.
OnePlus Nord CE Lite: OnePlus में कंपनी ने ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है. सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का शूटर दिया गया है.
Redmi Note 11 Pro Plus: इस स्मार्टफोन के रियर में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है और इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
OnePlus Nord CE Lite: इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गयी है और यह SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
Redmi Note 11 Pro Plus: Redmi ने भी अपने इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी है. और यह स्मार्टफोन भी टर्बो फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है.
OnePlus Nord CE Lite: इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए आपको 18,999 रुपये चुकाने पड़ेंगे.
Redmi Note 11 Pro Plus: अगर आप इस स्मार्टफोन को लेने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको 19,999 रुपये चुकाने पड़ेंगे.