Loading election data...

OnePlus TV U1S : वनप्लस ने पेश की नयी स्मार्ट टीवी सीरीज, कीमत और फीचर्स आपको खुश कर देंगे

OnePlus ने भारत में अपनी नयी स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च कर दिया है. नयी OnePlus TV U1S सीरीज में कंपनी ने 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच साइज के तीन टीवी बाजार में उतारे हैं, जो 4K रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करते हैं. वनप्लस टीवी यू1एस के बेजल्स यानी किनारे काफी पतले हैं, जो इसके लुक को और बेहतर बना देते हैं. OnePlus TV U1S सीरीज बेहतर साउंड के लिए 30W के स्पीकर्स से लैस हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2021 8:49 PM
an image

OnePlus ने भारत में अपनी नयी स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च कर दिया है. नयी OnePlus TV U1S सीरीज में कंपनी ने 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच साइज के तीन टीवी बाजार में उतारे हैं, जो 4K रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करते हैं. वनप्लस टीवी यू1एस के बेजल्स यानी किनारे काफी पतले हैं, जो इसके लुक को और बेहतर बना देते हैं. OnePlus TV U1S सीरीज बेहतर साउंड के लिए 30W के स्पीकर्स से लैस हैं.

OnePlus TV U1S सीरीज कीमत और उपलब्धता

OnePlus TV U1S सीरीज के 50 इंच मॉडल की भारत में कीमत 39,999 रुपये है, वहीं इसके 55 इंच मॉडल को 47,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. इनके अलावा सबसे बड़े 65 इंच मॉडल की कीमत 62,999 रुपये रखी गई है. इन्हें बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है.

OnePlus TV U1S सीरीज की खूबियां

  • 4K सपोर्ट और 3840 x 2160 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच डिस्प्ले

  • वनप्लस के गामा इंजन पर बेस्ड, AI एल्गोरिदम और नॉइज रिडक्शन फीचर

  • एंड्रॉयड टीवी 10 पर आधारित ऑक्सीजनप्ले 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट

  • HDR10+ की सुविधा, ऑडियो के लिए 30W के स्पीकर, डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट

  • वनप्लस कनेक्ट ऐप के जरिये कंट्रोल की सुविधा

  • तीन HDMI पोर्ट, दो USB पोर्ट और एक ईथरनेट जैक से लैस, HDMI 2.1 और eARC फीचर भी मौजूद

  • ‘फार फील्ड माइक्रोफोन’ और ‘स्पीक नाउ’ फीचर सपोर्ट

  • ‘Ok Google’ वॉयस कमांड से टीवी कंट्रोल करने का ऑप्शन

  • अमेजन एलेक्सा के साथ कॉम्पैटिबल.

Also Read: Redmi के 3 सस्ते Smart TV भारत में पेश, 65 इंच तक साइज, कीमत 32,999 रुपये…

Exit mobile version