Loading election data...

Driving Licence एक्सपायर हो गया तो टेंशन न लें, इन स्टेप्स को फॉलो करके घर बैठे ही करें अपना DL रिन्यू

अगर आपका DL एक्सपायर हो गया है तो टेंशन ने लें और घर बैठे ही इसे रिन्यू करें. अगर आप एक्सपायर्ड DL के साथ पकड़े जाते हैं तो आप पर लग सकता है बड़ा जुर्मना.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2022 11:04 AM

Driving Licence Renewal: अगर आप का ड्राइविंग लाइसेंस एक्सपायर हो गया हैं तो सचेत हो जाएं और जल्द ही अपना लाइसेंस रिन्यू कराएं. अगर आप एक्सपायर्ड DL के साथ ड्राइव करते हैं और किसी तरह का हादसा होता है तो इंश्योरेंस कंपनी आपकी किसी भी तरह से मदद नहीं करती है. साथ ही अगर चेकिंग के दौरान अगर पुलिस आपको एक्सपायर्ड DL के साथ पकड़ती है तो बड़ा जुर्माना भी लगा देती है. इन सभी झंझट से बचने के लिए हमेशा अपने पास एक वैलिड DL रखें. आज हम आपको कुछ आसान स्टेप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप अपना DL घर बैठे ही रिन्यू कर सकेंगे.

DL रिन्यू करने के लिए जरुरी डॉक्युमेंट्स

  • एक्सपायर होने वाले DL का फोटोकॉपी

  • उम्र 40 साल से अधिक है तो फॉर्म 1A के साथ जमा करने के लिए एक मेडिकल सर्टिफिकेट

  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ X2

  • एज प्रूफ और अड्रेस प्रूफ डॉक्युमेंट की फोटोकॉपी

  • एप्लीकेशन फी 200 रुपये

ऐसे करें घर बैठे अपना DL रिन्यू

  • अपने ब्राउज़र पर https://parivahan.gov.in/parivahan/ खोल लें. ‘Online Services’ सेक्शन में दिख रहे ‘Driving Licence Related Services’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें.

  • अपने राज्य को चुनें.

  • इसके बाद Driving Licence Services ऑप्शन में से ‘Apply for DL Renewal’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें .

  • फॉर्म जमा करें से पहले दिशा निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ लें.

  • आवेदक अपनी पूरी जानकारी को एंटर करें .

  • पेमेंट प्रोसेस को पूरा करें .

  • ‘Acknowledgement Page’ पर आपको Application ID दिख जाएगी. इसके साथ ही आवेदक को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पूरी जानकारी के साथ एक SMS भी भेज दिया जाएगा.

कुछ बातें आपको ध्यान में रखना काफी जरूरी हैं

  • ड्राइविंग लाइसेंस एक्सपायर होने के एक महीने बाद भी वैलिड रहता है और पेनल्टी फी के साथ रिन्यू कराया जा सकता है.

  • अगर आपका DL एक्सपायर हुए 5 साल से ज्यादा हो गया है तो आपको लाइसेंस के लिए दोबारा अप्लाई करने की जरुरत पड़ेगी.

Next Article

Exit mobile version