10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1 जनवरी से ऑनलाइन फूड ऑर्डर करना होगा महंगा, आपकी जेब पर इतना बढ़ेगा बोझ

नये साल के पहले दिन से यानी 1 जनवरी 2022 से घर बैठकर ऑनलाइन फूड ऑर्डर करना महंगा हो जाएगा. इसकी वजह यह है कि जोमैटो और स्विगी जैसे ऐप-आधारित ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लैटफाॅर्म्स को अब 5 प्रतिशत GST देनी होगी.

Online Food Delivery: अगर आप भी ऑनलाइन खाने के शौकीन हैं, तो यह खबर आपके लिए है. नये साल के पहले दिन से यानी 1 जनवरी 2022 से घर बैठकर ऑनलाइन फूड ऑर्डर करना महंगा हो जाएगा. इसकी वजह यह है कि जोमैटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy) जैसे ऑनलाइन ऐप-आधारित फूड डिलीवरी प्लैटफाॅर्म्स (Food Delivery App) को अब 5 प्रतिशत GST देनी होगी. ऐसे में ऑनलाइन फूड के रेट 1 जनवरी 2022 से बढ़ जाएंगे.

GST काउंसिल की मीटिंग से निकला फैसला

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लंबे समय से फूड डिलीवरी सर्विसेज को भी जीएसटी के दायरे में लाने की मांग चल रही थी, जिसके बाद इसी साल 17 सितंबर को हुई GST काउंसिल की बैठक में इस मांग को मंजूरी भी मिल गई थी. सरकार ने खाना डिलीवर करने वाली कंपनियों पर 5% GST लगाया है. अभी तक रेस्टोरेंट इस टैक्स को चुकाते हैं, लेकिन नया नियम लागू होने से फूड डिलीवरी कंपनियों को यह टैक्स चुकाना होगा. यह नयी व्यवस्था देशभर में 1 जनवरी 2022 से लागू हो जाएगी.

Also Read: New Year से बदल जाएगा Google का यह नियम, जान लें आप भी
ग्राहकों पर बढ़ेगा बोझ?

सरकार के इस नये नियम का यूजर्स पर कोई फर्क नहीं पड़नेवाला है. यह पहले ही साफ हो चुका है कि सरकार यह टैक्स ग्राहकों से नहीं, बल्कि ऐप कंपनियों से वसूलेगी. लेकिन जैसा हमेशा से होता रहा है कि सरकार की ओर से अगर किसी कंपनी पर कोई बोझ पड़ता है, तो ऐप कंपनियां किसी ने किसी तरीके से उसे ग्राहकों से ही वसूलती हैं. ऐसे में नये साल में ऑनलाइन फूड ऑर्डर करना महंगा होना तय है.

नया नियम कैसे काम करेगा?

जीएसटी के नये नियम के बाद फूड एग्रीगेटर ऐप्स की यह जिम्मेदारी होगी कि वो जिन रेस्टोरेंट के जरिये सर्विस प्रोवाइड करा रहे हैं, उनसे टैक्स वसूल कर और उसे सरकार के पास जमा कराएं. पहले रेस्टोरेंट जीएसटी तो लेते थे, लेकिन इसे सरकार के पास जमा कराने में अनियमितता बरती जाती थी.

Also Read: Happy New Year के नये और ट्रेंडिंग WhatsApp स्टिकर्स ऐसे करें डाउनलोड
खाने-पीने का सामान भी होगा महंगा

खाने-पीने के सामान में कार्बोनेटेड फ्रूट ड्रिंक महंगा हुआ है. इस पर 28% का GST और उसके ऊपर 12% का कंपनसेशन सेस भी लगेगा. इससे पहले इस पर केवल 28% का GST ही लग रहा था. इसके अलावा मीठी सुपारी और कोटेड इलायची अब महंगी पड़ेगी. इस पर 5% GST लगता रहा था, जो अब 18% हो गया है. आइसक्रीम खाना महंगा हो जाएगा. इस पर 18% टैक्स लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें