Online Train Ticket Booking App RedRail From RedBus: ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग के लिए नया ऐप लॉन्च किया गया है. यात्रियों को रेल टिकट बुक करने के लिए एक और विकल्प मिल गया है. ऑनलाइन बस टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराने वाले मंच रेडबस ने ऑनलाइन रेलवे यात्रा बुकिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए ‘रेडरेल’ नाम से एक एकल ऐप पेश किया है. कंपनी ने दी गई जानकारी में कहा कि उम्मीद है कि आने वाले तीन-चार वर्षों में इस ऐप का उसके कुल टिकट मूल्य में 10-15 प्रतिशत का योगदान होगा.
रेडबस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रकाश संगम ने बयान में कहा, रेडरेल ऐप की पेशकश एक उपयुक्त समय पर हुई है क्योंकि पिछले दो वर्षों में बस और ट्रेन दोनों खंडों में ‘डिजिटल’ की स्वीकार्यता बढ़ी है. देशभर में लगभग दस लाख दैनिक लेनदेन के साथ ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग बाजार एक बड़ा अवसर प्रदान करता है.
संगम ने बताया कि ऐप को देशभर के यूजर्स के सामने आने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. इसे स्मूद ऑपरेट करने के लिए टेस्ट किया गया है. ताकि चाहे किसी एरिया में इंटरनेट की दिक्कत हो या फोन लो मेमोरी कॉन्फिगरेशन वाला हो या पुराने एंड्रॉयड वर्जन पर चल रहा हो, ऐप काम करता रहे. साथ ही यूजर्स रेडरेल ऐप के जरिये टिकट बुक और व्यू करने के साथ ही PNR कंफर्मेशन स्टेटस और ट्रेन की लाइव लोकेशन भी देख सकेंगे.
Also Read: How To: स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाएं? काम आएंगे ये खास Tips
उन्होंने कहा, हमारा बस टिकट बुकिंग मंच ने पहले ही इंटरसिटी बस श्रेणी में उल्लेखनीय रूप से अग्रणी स्थिति में है. अब हम ऑनलाइन ट्रेन श्रेणी में भी अपनी पहुंच बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि रेडबस पांच-छह स्थानीय भाषाओं में भी ऐप पेश करने की योजना बना रही है.
प्रकाश संगम ने बताया, RedRail एक ऑथोराइज्ड पार्टनर के तौर पर IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन) के सहयोग से रेडबस द्वारा शुरू की गई एक रेल टिकट बुकिंग सेवा है. IRCTC की सभी शेड्यूल्ड ट्रेन सर्विसेज, जिनमें लगभग नौ मिलियन दैनिक सीटें शामिल हैं, रेड रेल ऐप पर बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं.
50 रुपये की मिलेगी छूट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो रेडरेल ऐप के जरिये ग्राहक 10 प्रतिशत छूट का लाभ उठा सकते हैं. यह अधिकतम 50 रुपये तक है. इसके लिए LOVERAIL प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना होगा. (इनपुट : भाषा)