ChatGPT बनानेवाली कंपनी के खिलाफ डेटा और प्राइवेसी को लेकर जांच तेज

चैटजीपीटी बनानेवाली कंपनी इन दिनों मुश्किलों में घिरी नजर आ रही है. खबर है कि ओपनएआई कंपनी पर फेडरल ट्रेड कमीशन (Federal Trade Commission) ने जांच शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2023 7:43 PM

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) पर रिसर्च करने वाली कंपनी ओपनएआई (Open AI) द्वारा तैयार किये गए चैटबॉट (ChatBot) टूल चैटजीपीटी (ChatGPT) को लेकर दुनिया भर में खूब चर्चा हो रही है. इस टूल ने दुनियाभर में जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई (AI) के एक नये युग की शुरुआत की है. आज के समय दुनियाभर में करोड़ों लोग इस टूल का उपयोग कर रहे हैं. दूसरी ओर, चैटजीपीटी बनानेवाली कंपनी इन दिनों मुश्किलों में घिरी नजर आ रही है. खबर है कि ओपनएआई कंपनी पर फेडरल ट्रेड कमीशन (Federal Trade Commission) ने जांच शुरू कर दी है. अमेरिकी एफटीसी (FTC) ने इस जांच की शुरुआत कंज्यूमर प्रोटेक्शन नियमों के उल्लंघन और गलत सूचनाएं देने को लेकर की है. एफटीसी इस बारे में पता कर रहा है कि कहीं ओपनएआई अपने यूजर्स के डेटा सुरक्षा और निजता का अनुचित ढंग से प्रयोग तो नहीं कर रहा है, जिससे यूजर्स के हितों को नुकसान पहुंचे.

20 पन्नों का नोटिस जारी

अमेरिका के फेडरल ट्रेड कमीशन ने ओपन एआई को 20 पन्नों का एक नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में ओपन एआई से कई सवालों के जवाब की मांग की गई है. इसमें एआई टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स, कंज्यूमर, प्राइवेसी सुरक्षा हल और डाटा प्रोटेक्शन प्रोविजन के बारे में जानाकरियों की मांग की गई है. इसके अलावा, कंपनी के एआई मॉडल टूल द्वारा दी जाने वाली भ्रामक जानकारी को लेकर कई सवाल जवाब किये गए हैं. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद ओपनएआई कंपनी के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने इसको लेकर निराशा व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि इससे कंपनी को भरोसा पैदा करने में मदद नहीं मिलेगी. उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी फेडरल ट्रेड कमीशन को सहयोग करेगी. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का विकास जिस तेजी से हो रहा है. ऐसे में इसके रेगुलेशन को लेकर बहस काफी तेज हो गई है.

Also Read: ChatGPT को पीछे छोड़ Threads ने हासिल की यह खास उपलब्धि

चैटजीपीटी पर उठे सवाल

चैटजीपीटी का विकास करने वाली कंपनी ओपनएआई के खिलाफ अमेरिका के संघीय व्यापार आयोग (एफटीसी) ने उपभोक्ता संरक्षण नियमों के उल्लंघन और गलत सूचनाएं देने के मामले में जांच शुरू कर दी है. ओपनएआई ने पिछले साल कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) पर आधारित मॉडल चैटजीपीटी को पेश किया था. उसके बाद से ही यह चैटबॉट लगातार लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि इस दौरान चैटजीपीटी पर जारी कुछ सूचनाओं को लेकर सवाल भी उठे हैं. इस बीच एफटीसी ने चैटजीपीटी की निर्माता कंपनी ओपनएआई को 20 पृष्ठों का एक नोटिस भेजकर कई मुद्दों पर जवाब देने को कहा है. इस नोटिस में एआई प्रौद्योगिकी, उत्पादों, उपभोक्ताओं, निजता की सुरक्षा के उपायों और डेटा सुरक्षा प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी गई है.

OpenAI के संस्थापक ने क्या कहा?

अमेरिकी समाचारपत्र ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, एफटीसी यह जांच कर रहा है कि ओपनएआई कहीं निजता या डेटा सुरक्षा के अनुचित या भ्रामक तौर-तरीकों या उपभोक्ताओं के हितों को नुकसान पहुंचाने वाले तरीके तो नहीं अपना रहा है. जांच शुरू होने की रिपोर्ट सामने आने पर ओपनएआई के संस्थापक सैम आॅल्टमैन ने एक ट्वीट में अपनी निराशा जाहिर की. उन्होंने कहा कि इस कदम से भरोसा पैदा करने में मदद नहीं मिलेगी लेकिन कंपनी व्यापार आयोग के साथ मिलकर काम करेगी.

Also Read: ChatGPT Data Leak: एक लाख से ज्यादा चैटजीपीटी अकाउंट्स का डेटा लीक, लिस्ट में भारत टॉप पर

सैम ऑल्टमैन का ट्वीट

सैम ऑल्टमैन ने अपने ट्वीट में कहा, हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि प्रौद्योगिकी सुरक्षित एवं उपभोक्ताओं की हितैषी हो और हमें यकीन है कि हम कानून का पालन करते हैं. हम उपयोगकर्ता की गोपनीयता की रक्षा करते हैं और अपनी प्रणाली को दुनिया के बारे में जानने के लिए बनाते हैं, न कि निजी व्यक्तियों के बारे में. इसके पहले मई में आॅल्टमैन अमेरिकी कांग्रेस के समक्ष पेश हो चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने यूरोपीय देशों एवं भारत की भी यात्राएं कर एआई पर नियमन की वकालत की है. दरअसल चैटजीपीटी एवं कुछ अन्य एआई समाधानों के तेजी से बढ़ते इस्तेमाल और उनके संभावित खतरों को लेकर लगातार आवाजें उठती रही हैं.

क्या है जांच का उद्देश्य?

अमेरिका में चैटजीपीटी की जांच चल रही है. संघीय व्यापार आयोग (FTC) चैटजीपीटी के डेटा संग्रह और गलत जानकारी के प्रसार की जांच कर रहा है. चैटजीपीटी एक बड़ा भाषा मॉडल चैटबॉट है, जिसे ओपनएआई द्वारा विकसित किया गया है. यह एक शक्तिशाली उपकरण है जिसका उपयोग कई उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है, लेकिन इसमें कुछ संभावित जोखिम भी हैं. उदाहरण के लिए, चैटजीपीटी का उपयोग गलत जानकारी या भ्रामक सामग्री को फैलाने के लिए किया जा सकता है. FTC यह सुनिश्चित करने के लिए जांच कर रहा है कि चैटजीपीटी का उपयोग उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए किया जा रहा है.

चैटजीपीटी के खतरे

FTC की जांच चैटजीपीटी के डेटा संग्रह और गलत जानकारी के प्रसार पर केंद्रित है. चैटजीपीटी को प्रशिक्षित करने के लिए भारी मात्रा में डेटा का उपयोग किया जाता है. इस डेटा में टेक्स्ट, कोड और अन्य प्रकार की जानकारी शामिल हो सकती है. चैटजीपीटी का उपयोग गलत जानकारी या भ्रामक सामग्री को फैलाने के लिए भी किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, चैटजीपीटी का उपयोग ऐसे लेख लिखने के लिए किया जा सकता है जो वास्तविकता के अनुरूप नहीं हैं. FTC यह सुनिश्चित करने के लिए जांच कर रहा है कि चैटजीपीटी का उपयोग उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए किया जा रहा है. FTC की जांच एक महत्वपूर्ण कदम है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि चैटजीपीटी का उपयोग उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए किया जा रहा है, यह महत्वपूर्ण है कि चैटजीपीटी के डेटा संग्रह और गलत जानकारी के प्रसार पर नजर रखी जाए.

Next Article

Exit mobile version