25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Oppo ने लॉन्च किया बजट सेगमेंट का दमदार स्मार्टफोन

oppo a12 launch, oppo a12 smartphone, oppo a12 price, oppo a12 features, oppo a12 specifications, budget smartphone, smartphone under 15000, Oppo A12 Budget Smartphone Launch: Oppo ने बाजार में एक नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन - Oppo A12 लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन का आकर्षक बैक पैनल सबका ध्यान खींचनेवाला है.

Oppo A12 Budget Smartphone Launch: Oppo ने बाजार में एक नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन – Oppo A12 लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन का आकर्षक बैक पैनल सबका ध्यान खींचनेवाला है.

Also Read: Xiaomi ने Rs 7500 में लॉन्च किया Redmi 7 स्मार्टफोन, दमदार बैटरी और प्रोसेसर के अलावा ये हैं खूबियां

ओप्पो ए12 स्मार्टफोन के बैक पैनल पर डायमंड-कट डिजाइन दिया गया है, जिसे इससे पहले कई Realme स्मार्टफोन में देखा गया है. ओप्पो ए12 में डुअल रियर कैमरा और एंट्री-लेवल स्पेसिफिकेशन जैसे मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर और 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है.

Also Read: Honor ने लॉन्च किये दो दमदार बजट स्मार्टफोन, जानें कीमत और खूबियां

Oppo A12 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो नैनो डुअल सिम वाला यह फोन एंड्रॉयड पाई आधारित कलरओएस 6.1.2 पर काम करता है. इस फोन में 6.22 इंच एचडी+ (720×1520 पिक्सल) डिस्प्ले, 89 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 1500:1 कॉनट्रास्ट रेशियो, 450 निट्स की ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है. इसके साथ ही, फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिये गए हैं.

Also Read: Nokia ने भारत में लॉन्च किया यह बजट स्मार्टफोन; यहां जानें कीमत, फीचर्स और ऑफर्स

ओप्पो ए12 हैंडसेट डुअल रियर कैमरा सेलैस है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर एफ/2.2 है. इसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. यह डेप्थ सेंसर का काम करता है.

Also Read: Samsung ने बजट रेंज में लॉन्च किया ट्रिपल रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन

सेल्फी के लिए आपको इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा, जिसका अपर्चर एफ/2.4 है. यह कैमरा वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच में स्थित है. यही नहीं, इस फोन का कैमरा ऐप डेजल कलर मोड के साथ आता है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह नेचुरल कलर के साथ तस्वीर को और बेहतर बनाने का काम करता है.

Also Read: Nokia ने लॉन्च किया यह सस्ता स्मार्टफोन, जानें सारी खूबियां

स्टोरेज की बात करें,तो इसमें 64 जीबी स्टोरेज के अलावा 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मिलता है. फोन की बैटरी 4320 एमएएच की है. कनेक्टिविटी के लिए ओप्पो ए12 में 4जी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस मौजूद हैं.

Also Read: Samsung Galaxy A20s: धांसू फीचर्स से लैस सैमसंग का बजट स्मार्टफोन लॉन्च

Oppo A12 के कीमत की बात करें तो इंडोनेशिया में इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत IDR 2,499,000 (लगभग 12,300 रुपये) है. फोन दो कलर ऑप्शंस- ब्लैक और ब्लू में मिलेगा. ओप्पो ए12 भारत में कब तक लॉन्च होगा, इस बारे में जानकारी आनी अभी बाकी है.

Also Read: Xiaomi ने लॉन्च किये 108MP कैमरा वाले स्मार्टफोन Mi Note 10 और Mi Note 10 Pro

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें