Oppo लाया बड़ी स्क्रीन, शानदार कैमरा और दमदार बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन

Oppo A15 Launch Price Specs : Oppo ने इस फेस्टिव सीजन पर अपना A-सीरीज का लेटेस्ट हैंडसेट Oppo A15 भारत में लॉन्च कर दिया है. यह बजट स्मार्टफोन कैमरा-सेंट्रिक है, जो ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आया है. खास बात यह है कि इस फोन का प्राइमरी सेंसर AI (आर्टिफिशल इंटेलिजेंस) तकनीक से लैस है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2020 10:30 AM
an image

Oppo A15 Launch Price Specs : Oppo ने इस फेस्टिव सीजन पर अपना A-सीरीज का लेटेस्ट हैंडसेट Oppo A15 भारत में लॉन्च कर दिया है. यह बजट स्मार्टफोन कैमरा-सेंट्रिक है, जो ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आया है. खास बात यह है कि इस फोन का प्राइमरी सेंसर AI (आर्टिफिशल इंटेलिजेंस) तकनीक से लैस है.

Oppo A15 की कीमत बात करें, तो भारतीय बाजार में 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन की कीमत 10,990 रुपये है. इस डिवाइस में Eye Comfort Filters मिलेंगे, जो हार्मफुल ब्लू लाइट को फिल्टर करते हैं. इस स्मार्टफोन को Dynamic ब्लैक और Mystery ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.

Oppo A15 की स्पेसिफिकेशन्स-

  • डिस्प्ले : 6.5 इंच की HD+

  • प्रोसेसर : ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35

  • रैम : 3 जीबी

  • इंटर्नल स्टोरेज : 32 जीबी

  • ऑपरेटिंग सिस्टम : ColorOS 7.2

  • ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप : 13MP + 2MP + 2MP

  • फ्रंट कैमरा : 5MP

  • बैटरी : 4230mAh (10 वॉट फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

  • कनेक्टिविटी : 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, GPS, माइक्रो USB और 3.5mm हैडफोन जैक

Also Read: 64MP क्वॉड कैमरा, 6000mAh बैटरी और Free Amazon Prime मेंबरशिप के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy M31 Prime

Exit mobile version