6GB रैम, 90Hz डिस्प्ले और इन शानदार खूबियों के साथ लॉन्च हुआ Oppo का सस्ता 5G स्मार्टफोन, यहां जानें सारा डीटेल

Oppo A53 5G Launch, Price, Specs: Oppo ने मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Oppo A53 5G लॉन्च कर दिया है. यह हैंडसेट इसी साल अगस्त में भारतीय बाजार में लॉन्च Oppo A53 का 5जी वेरिएंट है. Oppo A53 5G के फीचर्स में कुछ खास बदलाव नहीं किये गए हैं. Oppo A53 5G को तीन कलर और दो रैम वेरिएंट में पेश किया गया है. इसके अलावा, यह फोन पंचहोल डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2020 10:07 AM

Oppo A53 5G Launch, Price, Specs: Oppo ने मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Oppo A53 5G लॉन्च कर दिया है. यह हैंडसेट इसी साल अगस्त में भारतीय बाजार में लॉन्च Oppo A53 का 5जी वेरिएंट है. Oppo A53 5G के फीचर्स में कुछ खास बदलाव नहीं किये गए हैं. Oppo A53 5G को तीन कलर और दो रैम वेरिएंट में पेश किया गया है. इसके अलावा, यह फोन पंचहोल डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है.

Oppo A53 5G फोन को कंपनी ने अभी केवल चीन में ही लॉन्च किया है. माना जा रहा है कि आने वाले कुछ हफ्तों में यह दूसरे देशों में भी लॉन्च कर दिया जाएगा. Oppo A53 5G फोन 4जीबी/6जीबी रैम ऑप्शन और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. फोन के 4जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 1299 युआन (लगभग 14,600 रुपये) है.

Oppo A53 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इस फोन में 2400×1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ 6.5 इंच का LCD पैनल दिया गया है. डिस्प्ले की खास बात यह है कि यह 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. फोन का डिस्प्ले फुल व्यू डिजाइन वाला है और यह पंच होल के साथ आता है. इस फोन में मीडियाटेक Dimensity 720 चिपसेट वाला प्रोसेसर मिलेगा.

Also Read: 6जीबी रैम, 5000mAh बैटरी और इन खूबियों के साथ आया Vivo का सस्ता स्मार्टफोन

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में तीन AI कैमरा दिये गए हैं. फोन का मेन कैमरा 16 मेगापिक्सल का है. इसके साथ ही, यहां एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट स्टाइल कैमरा दिया गया है. साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक भी मिलता है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 4040mAh की बैटरी दी गई है.

Oppo A53 5G को टक्कर देने के लिए मार्केट में कई 5G स्मार्टफोन मौजूद हैं. इसमें Google pixel 4A 5G, Realme 7 5G, Vivo X60 और Moto G 5G जैसे हैंडसेट्स शामिल हैं.

Also Read: 48MP क्वॉड कैमरा और 6GB रैम के साथ आया Nokia का नया स्मार्टफोन, यहां जानें कीमत और सारी खूबियां
Also Read: 6GB RAM वाले इन धांसू स्मार्टफोन्स की कीमत है 15 हजार से कम, Samsung से लेकर Realme तक के फोन्स इस बजट में शामिल, देखें पूरी लिस्ट
Also Read: Realme ने लॉन्च किया 5000mAh की बैटरी और 4 रियर कैमरा सेटअप वाला सस्ता स्मार्टफोन
Also Read: 64MP कैमरे और 90Hz डिस्प्ले के साथ Realme 7i भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Next Article

Exit mobile version