Oppo A57 (2022) स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Oppo A57 (2022) स्मार्टफोन में 6.56 इंच की टच स्क्रीन मिलती है. एचडी+ रेजॉल्यूशन वाली स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है. फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है...

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2022 11:41 AM
an image

New Smartphone: चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Oppo A57 (2022) लॉन्च कर दिया है. ओप्पो के इस नये फोन में ग्राहकों को 5000mAh की बैटरी मिलती है. बजट रेंज के इस फोन में 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. आइए जल्दी से जान लेते हैं ओप्पो के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स की डीटेल्स-

Oppo A57 (2022) की कीमत

ओप्पो ने अपना नया फोन Oppo A57 (2022) भारत में केवल एक वेरिएंट- 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत 13,999 रुपये रखी है. यह स्मार्टफोन फिलहाल कंपनी की वेबसाइट पर दो कलर ऑप्शन- ग्लोइंग ग्रीन और ग्लोइंग ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.

Also Read: Samsung Galaxy F13 भारत में लॉन्च, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ ये खूबियां भी हैं खास

Oppo A57 (2022) के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Oppo A57 (2022) स्मार्टफोन में 6.56 इंच की टच स्क्रीन मिलती है. एचडी+ रेजॉल्यूशन वाली स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है. फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. कंपनी का दावा है कि फोन 15 मिनट चार्ज में 4 घंटे से ज्यादा का वीडियो प्लेबैक ऑफर करता है.

Oppo A57 फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल मोनो लेंस के साथ आता है. इस हैंडसेट के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. ओप्पो ने फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रॉसेसर दिया है. दोनों कैमरों से 30fps पर 1080 पिक्सल तक वीडियो रिकॉर्डिंग किया जा सकता है.

Oppo का यह फोन ColorOS 12.1 के साथ आता है. नये Oppo A57 स्मार्टफोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर, दोनों फीचर दिये गए हैं. कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, ब्लूटूथ, 4G, जीपीएस और ड्यूल-सिम जैसे फीचर मिलते हैं. फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 1TB तक एक्सपैंडेबल है.

Exit mobile version