Oppo Find N Price: कैसा है ओप्पो का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन? जानिए कीमत और खूबियां

सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन को टक्कर देने के लिए ओप्पो ने अपना पहला फ्लैगशिप फोल्डेबल स्मार्टफोन Find N स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इसका लुक और डिजाइन सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 3 से काफी मेल खाता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2021 3:29 PM

Oppo Find N Foldable Smartphone: स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनी ओप्पो ने अपना पहला फोल्डेबल फ्लैगशिप स्मार्टफोन ‘ओप्पो फाइंड एन’ लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा, बाहरी और भीतरी दोनों डिस्प्ले पर सेल्फी कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट और 12 जीबी तक रैम के साथ आता है. इस फोन को ओप्पो के ‘Inno Day 2021’ इवेंट के दूसरे दिन लॉन्च किया गया.

Oppo Find N की खूबियों के बारे में बात करें, तो इसमें 7.1 इंच का इनर डिस्प्ले और 5.49 इंच का आउटर डिस्प्ले दिया गया है. 8.4:9 ऐस्पेक्ट रेशियो के साथ, इंटरनल डिस्प्ले सीधे लैंडस्केप मोड में सामने आता है, ताकि यूजर्स को वीडियो देखने, गेम खेल सकें या ई-बुक पढ़ने के लिए डिवाइस घुमाने की जहमत न उठानी पड़े.

Also Read: Samsung Galaxy Z Fold 2 लॉन्च, मुड़ने वाले फोन की ये खूबियां हैं खास
Oppo Find N features

OPPO Find N में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है, जो पावर बटन के साथ इनबिल्ट है. इसमें ड्यूल स्पीकर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट मिलता है. फोन का वजन 275 ग्राम है.

Oppo Find N processor

Oppo Find N स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 (Qualcomm Snapdragon 888) चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 12 जीबी एलपीडीडीआर5 रैम और 512 जीबी यूएफएस 3.1 स्टोरेज दिया गया है.

Also Read: 12GB रैम और क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ आया Oppo Find X2 Neo
Oppo Find N camera

फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP सोनी आईएमएक्स 766 है. इसके अलावा, 16MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 13MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है. फोन के इंटरल और एक्सटरनल दोनों में सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Oppo Find N battery

Oppo Find N स्मार्टफोन को 4,500mAh बड़ी सपोर्ट के साथ पेश किया गया है. यह 33W सुपरवूक फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. फोन को 30 मिनट में 55 प्रतिशत और 70 मिनट में 100 फीसदी चार्ज किया जा सकेगा. यह 15W AIRVOOC वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.

Also Read: Samsung,Xiaomi को पीछे छोड़ यह बना भारत का नंबर-1 स्मार्टफोन ब्रांड

Next Article

Exit mobile version