Oppo K10 की भारत में लॉन्च, दिल जीत लेगा इसका डिजाइन
Oppo K10 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुका है. इस लेटेस्ट Oppo Mobile फोन को 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उतारा गया है.
Oppo K10 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुका है. इसकी बड़ी खूबियों के बारे में बात करें, तो इस लेटेस्ट Oppo Mobile फोन को 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उतारा गया है. K10 एक मिड-रेंज फोन है, जो Realme 9i जैसे फीचर्स ऑफर करता है. Oppo K10 के फीचर्स, भारत में कीमत और सेल डेट के बारे में आइए जानें-
Oppo K10 price in India
Oppo K10 भारत में 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 14,990 रुपये की कीमत के साथ आया है. 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये है. इसे Oppo India के ऑनलाइन स्टोर के अलावा Flipkart और ऑफलाइन स्टोर्स के जरिये खरीदा जा सकता है. डिवाइस की पहली सेल 28 मार्च को होगी. इसे फ्लैश ब्लैक और फ्लैश ब्लू जैसे रंगों में खरीदा जा सकेगा. पहले दिन के सेल लॉन्च ऑफर में एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड ईएमआई और डेबिट कार्ड लेनदेन पर 2,000 रुपये की छूट मिलेगी. वहीं, स्टैंडर्ड चार्टर्ड और बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी. ग्राहक इसे 3 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ भी खरीद सकते हैं.
Oppo K10 के फीचर्स
Oppo K10 में पंच होल डिजाइन के साथ 6.5 इंच IPS LCD स्क्रीन है. स्क्रीन में फुल एचडी+ रेजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट है. यह डिवाइस Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम और ColorOS 11.1 में बूट होता है. फोन के दाहिनी आेर स्थित पावर बटन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ इंटीग्रेटेड है. फोन स्नैपड्रैगन 680 प्रॉसेसर पर काम करता है. डिवाइस 8 GB तक LPDDR4x RAM और 128 GB UFS 2.2 स्टोरेज उपलब्ध कराता है. ज्यादा स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का इस्तेमाल किया जा सकता है.
Also Read: दुनिया के सबसे पावरफुल चार्जर के साथ लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन, जानिए कीमत और खूबियों की डीटेल
OPPO K10 का कैमरा
पंच होल डिस्प्ले में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. फोन के पिछले हिस्से में सबसे ऊपर एक रेक्टैंग्यूलर शेप का मॉड्यूल है. इसके दाहिनी ओर 10 K सुपर परफॉर्मेंस ब्रांडिंग है, जबकि इसके बायें ओर ट्रिपल कैमरा यूनिट है. बाद वाले में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ असिस्ट लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है.
OPPO K10 की बैटरी, कनेक्टिविटी
Oppo K10 को पावर देने के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो USB-C पर 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. डिवाइस पर उपलब्ध अन्य कनेक्टिविटी ऑप्शंस में डुअल 4जी वीओएलटीई, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक शामिल किये गए हैं.
OPPO K10 Specifications
-
Display : 6.59 inch (1080×2412)
-
Front Camera : 16MP
-
Rear Camera : 50MP + 2MP + 2MP
-
RAM : 8GB
-
Storage : 128GB
-
OS : Android 11
-
Battery : 5000mAh
Also Read: Oppo के दो नये स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत और फीचर्स जानकर खुश हो जाएंगे