Oppo K10 5G आज होगा भारत में लॉन्च, बड़ी डिस्प्ले और 5,000mAh बैटरी के साथ मिलते हैं और भी कई धांसू फीचर्स

Filpkart से आप Oppo के K10 5G को आज से ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने कई जबरदस्त फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स दिए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2022 11:07 AM

Oppo K10 5G: OPPO अपने नये K10 5G को आज भारत में लॉन्च करने वाला है. इस स्मार्टफोन को आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाने वाला है. आपको बता दें कि इस फोन में MediaTek Dimensity 8000 सीरीज का प्रोसेसर दिया जा सकता है. इसके डिजाइन से लेकर कलर ऑप्शन, कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन तक की सभी डीटेल्स इस स्टोरी में आपको पता चलने वाली है. आपको बता दें यह स्मार्टफोन A77 5G का ही रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है. Oppo ने अपने इस स्मार्टफोन को Flipkart पर सेल के लिए लाइव भी कर दिया है.

Oppo K10 5G स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.59 इंच AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है. यह एक LCD पैनल है और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है. इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8000-Max प्रॉसेसर होने की उम्मीद है. स्टोरेज के लिहाज से देखा जाए तो यह 8GB/12GB रैम और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन दिया जा सकता है. इसके रियर मेंआपको ड्यूल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है. इसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का हो सकता है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है. यह स्मार्टफोन आउट ऑफ दी बॉक्स Android 12 के साथ आता है.बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी है जो कि 33W टर्बो चार्जर को सपोर्ट करती है. अन्य फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको Wi-Fi 802.11, GPS, Bluetooth v5.30, NFC,USB Type-C पोर्ट, एम्बिएंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, प्रोक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.

Also Read: 120Hz डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Moto G 82, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डीटेल
Oppo K10 5G कीमत

इस स्मार्टफोन की भारत में कीमत 20,000 के करीब हो सकती है. इस स्मार्टफोन में 2 कलर ऑप्शन दिए गए हैं. इनमें Black Carbon और Blue Flame शामिल है. आप इस स्मार्टफोन को Oppo के ऑफिशियल साइट से या फिर Flipkart से खरीद सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version