OPPO ने लॉन्च किया Enco Buds, कीमत 1999 रुपये, तीन दिनों तक मात्र 1799 रुपये में मिलेंगे, …जानें कहां?
Oppo Enco Buds, 14 september, Oppo Earbuds : ओप्पो ने अपने ग्राहकों के लिए बुधवार को नया वायरलेस ईयरफोन OPPO Enco Buds लॉन्च कर दिया. कंपनी ने बताया है कि ओप्पो एंको बड्स को 14 सितंबर से ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
ओप्पो ने अपने ग्राहकों के लिए बुधवार को नया वायरलेस ईयरफोन OPPO Enco Buds लॉन्च कर दिया. कंपनी ने बताया है कि ओप्पो एंको बड्स को 14 सितंबर से ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
Ready for the best in class experience? Presenting #OPPOEncoBuds with 24-hr battery life, superior sound quality and more at ₹1,799. Sale starts 14th September.
Get notified now: https://t.co/yxXnjMHZXb#BestInClassEarbuds pic.twitter.com/eqZox2uoLr— OPPO India (@OPPOIndia) September 8, 2021
फ्लिपकार्ट पर लॉन्चिंग कीमत इसकी 1799 रुपये रखी गयी है. हालांकि, इसका अधिकतम मूल्य 1999 रुपये है. यह ऑफर मात्र तीन दिनों तक यानी 14 सितंबर से 16 सितंबर तक ही होगा. इसमें ग्राहकों को क्रिस्टल क्लियर ऑडियो के साथ 24 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलेगा.
ओप्पो ने दावा किया है कि चार्जिंग केस वाले ईयरबड्स केस में 400 एमएएच बैटरी पैक से 24 घंटे तक और प्रत्येक बड पर 40 एमएएच की बैटरी लाइफ है. ओप्पो एंको बड्स में धूल और पानी प्रतिरोध के लिए IP54 रेट किया गया है.
एंको बड्स में ब्लूटूथ 5.2 दिया गया है. इससे म्यूजिक सुनने या फोन कॉल के दौरान उपयोगकर्ता फोन से 10 मीटर दूर होने पर भी आराम से म्यूजिक सुन सकते हैं या फोन कॉल पर बात कर सकते हैं. इसमें नॉइज रिडक्शन टेक्नोलॉजी के कारण ऑडियो काफी साफ और स्पष्ट सुनायी देगी.
ईयरबड्स को यूएसबी टाइप-सी पोर्ट की मदद से चार्ज किया जा सकता है. इसे फुल चार्ज करने में करीब ढाई घंटे का समय लगता है. इसमें 80ms लो-लेटेंसी गेमिंग मोड है, जिसे ट्रिपल-टैप जेस्चर के साथ एक्टिवेट कर सकते हैं.