Oppo के ये दो धांसू स्मार्टफोन्स आज होंगे लॉन्च, महज 15 मिनट में किया जा सकेगा 50 प्रतिशत चार्ज
Oppo आज अपने Oppo Reno 8 सीरीज के दो नये स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाला है. भारत में यह लॉन्च इवेंट शाम 6 बजे से शुरू किया जाएगा.
Oppo Reno 8 Series India Launch: Oppo आज भारत में अपने Reno 8 सीरीज के दो स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया जाने वाला है. इस इवेंट की शुरुआत आज शाम 6 बजे से की जाएगी. Oppo की इस सीरीज में Reno 8 और Reno 8 Pro शामिल हैं. ये दोनो ही स्मार्टफोन काफी जबरदस्त फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च किये जाएंगे. Reno 8 सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन 80W फास्ट चार्जर के साथ आएंगे. इन स्मार्टफोन्स को आप महज 15 मिनट में 0-50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकेंगे.
Oppo Reno 8 Specifications
Oppo के इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच की एक डिस्प्ले दी गयी है. यह एक AMOLED डिस्प्ले है और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इस समर्टफोन में कंपनी MediaTek Dimensity 1300 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस स्मार्टफोन को कंपनी 12GB तक रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च कर सकती है. इसके रियर में कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल, दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल और तीसरा कैमरा भी 2 मेगापिक्सल का है. इसके फ्रंट में कंपनी ने 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है. Oppo ने अपने इस स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी दी है.
Oppo Reno 8 Pro Specification
Oppo Reno 8 में 6.62 इंच के AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है. इसमें कंपनी ने 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया है. इसका डिस्प्ले HDR10+ के साथ आता है. Reno 8 Pro में MediaTek Dimensity 8100 MAX प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया गया है. स्टोरेज की अगर बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में भी आपको 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरज का सपोर्ट मिल सकता है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल, सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का नेनोसेंसर है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Oppo Reno 8 की ही तरह Oppo Reno 8 Pro में भी 4500mAh की बैटरी दी गयी है और यह भी 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.