Oppo स्मार्टफोन ब्रांड के बारे में हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं, ये अपने कैमरा फोन के लिए जाने जाते हैं. इनके कैमरा ऐप में आपको बहुत सारे ऐसे फीचर्स देखने को मिलते हैं जो किसी और ब्रांड में आपको देखने को नहीं मिलता है. Oppo की Reno 8 कुछ ही समय में लॉन्च होने वाली है लेकिन, लॉन्च होने से पहले ही उसकी डिटेल्स लीक हो चुकी है. इस स्मार्टफोन से जुड़ी सभी जानकारी आज हम इस स्टोरी के माध्यम से आपको देने वाले हैं.
शुरुआत करते हैं इसके डिस्प्ले से, Oppo Reno 8SE में आपको 6.43 इंच का फुल HD+डिस्प्ले होने की उम्मीद है. इस स्मार्टफोन में आपको MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर दिया गया है. ये एक पावरफुल प्रोसेसर है और 5g को सपोर्ट करता है. OPPo Reno 8SE Android 12 के साथ आता है. Reno 8 SE में 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है. कैमरे की बात करें तो इसके रियर में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड शूटर और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ शूटर शामिल है. जब बात इसके फ्रंट कैमरे की हो तो इसमें आपको 32 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है. इस स्मार्टफोन में आपको 4500mAh की बैटरी दी गयी जो कि 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
Reno 8 सीरीज में आपको Reno 8 और Reno 8 SE देखने को मिल सकता है. लॉन्च से जुड़ी अभी हमारे पास कोई ठोस खबर तो नहीं है लेकिन, रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में इस फोन को 8 जून के करीब लॉन्च किया जा सकता है.