Renault June Offers: रेनो की गाड़ियों पर 84,000 रुपये तक बचाने का मौका, जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा
Renault अपने चुनिंदा रेंज पर दे रहा 84,000 रुपये तक बचाने का मौका. यह ऑफर्स जून महीने तक वैलिड रहेंगे. इस महीने आप Renault की गाड़ियों पर अपने ढेर सारे पैसे बचा सकते हैं.
Renault June Offers : जून का महीना Renault ब्रांड को पसंद करने वाले कस्टमर्स के लिए बहुत खास साबित होने वाला है. अगर आप अपने लिए एक Renault की कार लेने की सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए बिलकुल सही साबित हो सकता है. Renault अपने चुनिंदा कार्स पर आपको 84,000 रुपये तक बचाने का मौका दे रही है. Renault के इस ऑफर में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. इस ऑफर का फायदा जून महीने के अंत तक उठा सकते है.
Renault Kwid
Renault की तरफ से यह कार सबसे छोटी कार है. इस कार में 800cc और 1000cc का इंजन मिलता है. कंपनी इसके 800ccऔर 1,000cc वेरिएंट पर 5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 का एक्सचेंज बोनस और 10,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है.इस कार को खरीदने पर आपको 37,000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट्स और रिलाइव स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बेनिफिट्स का भी लाभ उठा सकते हैं. Kwid एक एंट्री लेवल कार है और इस कार को आप 3.18 की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं.
Also Read: Tata की गाड़ी सस्ते में खरीदने का मौका, मिल रहा 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट
Renault Kiger
कंपनी ने Renault Kiger के सभी वैरिएंट्स पर ऑफर की घोषणा की है. कंपनी ने इस कार पर 10,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट, 10,000 रुपये तक के रिलाइव स्क्रैपेज प्रोग्राम के अंतर्गत एक्सचेंज बेनिफिट्स और 55,000 रुपये की लॉयल्टी बोनस भी दी जा रही है. Renault के इस कार पर कंपनी 5,000 रुपये का ग्रामीण प्रस्ताव भी दे रही है जो केवल किसानों, सरपंच और ग्राम पंचायत के सदस्यों पर लागू होगा. इस कार की शुरूआती कीमत 5,99,900 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली है.
Renault Triber
Renault Triber पर कंपनी 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 20,000 तक एक्सचेंज बोनस, रिलाइव स्क्रेपेज प्रोग्राम के तहत 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट और साथ ही 44,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस कंपनी की तरफ से दी जा रही है. अगर आप Triber लेने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें इस कार के लिए आपको 5.30 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली चुकानी पड़ेगी.