9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

299 रुपये में आया दुनिया का सबसे सस्ता ऑक्सीमीटर, खूबियाें में किसी से कम नहीं

World's Cheapest Oximeter, DetelPro Oximeter Oxy10: टेलीफोन बनानेवाली भारतीय कंपनी डीटेल (Detel) के हेल्थकेयर ब्रांड डीटेलप्रो (DetelPro) ने भारत में दुनिया का सबसे सस्ता Oximeter लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे DetelPro Oximeter Oxy10 नाम दिया है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में-

Oximeter Under 500: टेलीफोन बनानेवाली भारतीय कंपनी डीटेल (Detel) के हेल्थकेयर ब्रांड डीटेलप्रो (DetelPro) ने भारत में दुनिया का सबसे सस्ता Oximeter लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे DetelPro Oximeter Oxy10 नाम दिया है.

कोरोना महामारी (COVID 19 Coronavirus Pandemic) की वजह से पल्स ऑक्सीमीटर (pulse oximeter) घर-घर में जरूरी हो गया है. बाजार में पल्स ऑक्सीमीटर कई तरह के वेरिएंट्स में मौजूद हैं. ज्यादातर मामलों में कोरोना संक्रमित मरीजों में ब्लड ऑक्सीजन लेवल (blood oxygen level) कम होने लगता है, जिसे मॉनीटर करने के लिए पल्स ऑक्सीमीटर की जरूरत (oximeter use) पड़ती है.

कोरोना महामारी के इस दौर में बाजार में इसकी मांग बहुत ज्यादा हो गई है. ऐसे में हेल्थकेयर मार्केट में कई कंपनियों ने एंट्री की है. इन्हीं में से एक है टेलीफोन बनानेवाली भारतीय कंपनी डीटेल (Detel) का हेल्थकेयर ब्रांड डीटेलप्रो (DetelPro). DetelPro ने भारत में दुनिया का सबसे सस्ता Oximeter लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे DetelPro Oximeter Oxy10 नाम दिया है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में-

Also Read: 540 रुपये में यहां मिल रहा Pulse Oximeter, लिमिटेड पीरियड ऑफर
DetelPro Oximeter Oxy10 की कीमत और फीचर्स

डीटेलप्रो ऑक्सीमीटर ऑक्सी10 दुनिया का सबसे सस्ता पल्स ऑक्सीमीटर है, जिसकी कीमत मात्र 299 रुपये है. इसे DetelPro की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा. आपको बता दें कि कंपनी की वेबसाइट पर इसकी MRP 3,999 रुपये है. इसे लिमिटेड पीरियड के लिए 299 रुपये में दिया जा रहा है.

DetelPro Oximeter Oxy10 के फीचर्स की बात करें, तो इसमें LED डिस्प्ले दिया गया है. इस डिस्प्ले के जरिये यूजर्स अपना रिजल्ट आसानी से देख पाएंगे. इसमें यूजर्स अपना ऑक्सीजन लेवल और पल्स, दोनों माप सकेंगे. डीटेलप्रो पल्स ऑक्सीमीटर में ऑटो शट ऑफ की सुविधा भी मौजूद है, जो 8 सेकेंड तक कोई संकेत नहीं मिलने पर ऐक्टिवेट हो जाता है. 8 सेकेंड तक कोई एक्टिविटी नहीं होती है, तो यह अपने आप बंद हो जाता है. इसमें एक बटन दिया गया है, जिसके जरिये इसे ऑपरेट किया जाता है.

DetelPro Oximeter Oxy10 के साथ कई अन्य तरह की सर्विसेज भी मिलेंगी. इसे खरीदने पर आपको दो डॉक्टर्स की मुफ्त सलाह भी मिलेगी. ये डॉक्टर्स कंपनी द्वारा बताये जाएंगे. ऐसे में 299 रुपये में यह डिवाइस खरीदना फायदे का सौदा साबित हो सकता है. इसके साथ ही, DetelPro Oximeter Oxy10 के साथ 6 महीने की वारंटी भी दी जा रही है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि DetelPro ने कुछ समय पहले 799 रुपये में एक Oximeter लॉन्च किया था. इसका नाम Oximeter DI-OXY10 था. इसपर भी कंपनी 6 महीने की वारंटी दे रही है. डीटेल प्रो के Oximeter DI-OXY10 को www.detel-india.com और www.b2badda.com से खरीदा जा सकता है.

Also Read: सबसे सस्ता ऑक्सीमीटर! कम कीमत में मिलेंगी शानदार खूबियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें