13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Airport पर पार्किंग चार्ज 3.80 लाख! जानें किस सवारी पर लिया जा रहा इतना भारी शुल्क?

Airport पर पार्किंग चार्ज 3.80 लाख...! आप भी चौंक गए ना, मगर ये हकीकत है. आज हम आपको बताएंगे की भारत के किस एयरपोर्ट पर इतना बड़ी रकम पार्किंग चार्ज पर ली जा रही है और कौन से वो सवारी है जिस पर 24 घंटे का पार्किंग शुल्क 3.80 लाख बनता है.

भारत में विभिन्न एयरपोर्ट पर 164 विमान लंबे समय से बेकार खड़े हैं. इनमें से सबसे अधिक दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर खड़े हैं. अगर इन विमानों को फिर से चलाना चाहा जाए तो पहले एयरपोर्ट संचालन कंपनी को पार्किंग चार्ज के रूप में इतना रुपया चुकाना होगा कि आप सुनकर चौंक जाएंगे.

164 विमान पार्क

केंद्रीय नागरिक उड्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अनुसार, इन 164 विमानों में से 64 दिल्ली, 24 मुंबई और 20 चेन्नई एयरपोर्ट में खड़े हैं. इसके अलावा अन्य एयरपोर्ट पर भी खड़े हैं.

Also Read: Best Electric Cars 2023: साल 2023 में लॉन्च हुई इन इलेक्ट्रिक कारों ने सबको हैरत में डाला!

किन बातों पर निर्भर करता हैं विमान पार्किंग चार्ज

विमान का पार्किंग चार्ज विमान के साइज, वजन और एयरपोर्ट पर निर्भर करता है. कई विमान हैंगर में तो कई बाहर खुले में पार्क हैं. हैंगर में पार्किंग चार्ज खुले के मुकाबले अधिक होता है. एक हैंगर के निर्माण की लागत करीब चार से पांच करोड़ रुपये पड़ती है.

Also Read: Sell Car Online: यूज़्ड कार बेचने का सबसे आसान और सटीक तरीका, मिलेगी बेहतर कीमत!

चार रुपये प्रति घंटे मिट्रिक टन चार्ज

दिल्ली एयरपोर्ट में चार रुपये प्रति घंटे मिट्रिक टन चार्ज होता है. छोटे विमान का 12,000 से 15,000 रुपये प्रति घंटे और बड़े विमान का 15,000 से 20,000 रुपये प्रति घंटे का पार्किंग चार्ज होता है. औसतन 15,000 रुपये का चार्ज निकाला जाए तो खड़े विमानों का 24 घंटे का किराया करीब 3.60 लाख रुपये और प्रति माह 1.08 करोड़ तक पहुंच सकता है. अगर कोई विमान एक साल से खड़ा है तो 12 करोड़ रुपये से अधिक प्रति साल पार्किंग चार्ज लगेगा.

उदाहरण के लिए, जेट एयरवेज के विमान 2019 अप्रैल से खड़े हैं. इस तरह 56 महीने से विमान एयरपोर्ट पर खड़े हैं. इनका पार्किंग चार्ज करीब 60 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच जाएगा.

भारत में खड़े विमानों का पार्किंग चार्ज बहुत अधिक

भारत में खड़े विमानों का पार्किंग चार्ज बहुत अधिक है. यह विमान की कीमत के आधे से भी अधिक हो सकता है. यही वजह है कि विमान कंपनियां जल्‍द से जल्‍द विमानों को एयरपोर्ट से बाहर निकालने की कोशिश करती हैं.

Also Read: SKY Car Collection: अद्भुत बल्लेबाजी के साथ एडवेंचरस कारों का भी शौक रखते हैं सूर्या, देखें तस्वीरें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें