पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में 4 प्रतिशत का इजाफा, मई के महीने में 3,47,492 गाड़ियां बिकी

मारुति सुजुकी ने पिछले महीने 1,44,002 इकाइयां बेचीं, जबकि मई, 2023 में यह आंकड़ा 1,43,708 इकाई था. Hyundai Motor India ने मई में 49,151 वाहन बेचे, जबकि मई, 2023 में यह आंकड़ा 48,601 इकाई था. Mahindra & Mahindra ने मई 43,218 इकाइयां बेचीं, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 32,886 इकाइयों की बिक्री की थी.

By Abhishek Anand | June 11, 2024 5:56 PM
an image

Passenger Vehicle: देश में यात्री वाहनों की थोक बिक्री मई में सालाना आधार पर चार प्रतिशत बढ़कर 3,47,492 इकाई हो गयी. मई, 2023 में थोक बिक्री कुल 3,34,537 इकाई रही थी. उद्योग संगठन सियाम ने मंगलवार को यह जानकारी दी.यूटिलिटी वाहनों की मजबूत मांग के चलते मई महीने में अबतक की सबसे ऊंची बिक्री दर्ज की गई.

मारुति सुजुकी ने पिछले महीने 1,44,002 इकाइयां बेचीं, जबकि मई, 2023 में यह आंकड़ा 1,43,708 इकाई था. Hyundai Motor India ने मई में 49,151 वाहन बेचे, जबकि मई, 2023 में यह आंकड़ा 48,601 इकाई था. Mahindra & Mahindra ने मई 43,218 इकाइयां बेचीं, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 32,886 इकाइयों की बिक्री की थी.

मई के महीने में Creta से लेकर Brezza तक इन SUVs पर ग्राहकों ने जमकर लुटाया प्यार

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने बयान में कहा कि सभी खंडों यात्री वाहन, वाणिज्यिक वाहन, दोपहिया और तिपहिया वाहनों में सालाना आधार पर मई में वृद्धि दर्ज की गई है.

उन्होंने कहा, ‘यात्री वाहनों में केवल मध्यम वृद्धि देखी गई है, जिसका मुख्य कारण पिछले वर्ष का उच्च आधार प्रभाव है.’ मई में दोपहिया वाहनों की बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 16,20,084 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल समान महीने में यह आंकड़ा 14,71,550 इकाई था. पिछले महीने तिपहिया वाहनों की बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 55,763 इकाई हो गई, जबकि मई, 2023 में यह 48,610 इकाई थी.

Hyundai की 46 लाख वाली कार को कंपनी ने वापस मंगवाया, जानें क्या है वजह?

अग्रवाल ने कहा, ‘सामान्य से बेहतर मानसून के पूर्वानुमान और नई सरकार द्वारा आर्थिक वृद्धि पर निरंतर जोर दिए जाने के साथ ही 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मोटर वाहन उद्योग 2024-25 में भी स्थिर वृद्धि की उम्मीद कर रहा है.’

सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने विस्तार से बताते हुए कहा कि पिछले महीने यात्री वाहनों की आपूर्ति मई में अबतक की सर्वाधिक थी.उन्होंने कहा कि पिछले महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री में 10 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, लेकिन यह अब भी मई 2017-18 के स्तर से कम है. मेनन ने कहा, ‘मई, 2024 में तिपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री मई, 2023 की तुलना में 14.7 प्रतिशत बढ़ी, जो मई में अबतक की सर्वाधिक बिक्री है.’

Kartik Aaryan के 4 करोड़ की कार का चूहों ने किया कबाड़ा

Exit mobile version