27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में पैसेंजर व्हीकल्स की बढ़ रही डिमांड, अगस्त में थोक बिक्री में नौ फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज

सियाम की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि भारत में यात्री वाहन बनाने वाली कंपनियों ने अगस्त 2022 में डीलरों को करीब 3,28,376 यूनिट वाहनों की आपूर्ति की थी. इसमें सालाना आधार पर यूटिलिटी व्हीकल्स यानी बहुपयोगी वाहनों की बिक्री में करीब 34 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

नई दिल्ली : भारत में फेस्टिव सीजन का आगाज होने से पहले ही यात्री वाहनों की मांग बढ़ने लगी है. वाहन निर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, पिछले अगस्त महीने में बीते साल 2022 के अगस्त महीने के मुकाबले भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री में करीब नौ फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सियाम की ओर से दिए गए आंकड़ों में कहा गया है कि अगस्त में यात्री वाहनों की थोक बिक्री नौ फीसदी की बढ़ोतरी के साथ करीब 3,59,228 यूनिट पर पहुंच गई है.

यूटिलिटी व्हीकल्स की थोक बिक्री में 34 फीसदी की वृद्धि दर्ज

सियाम की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि भारत में यात्री वाहन बनाने वाली कंपनियों ने अगस्त 2022 में डीलरों को करीब 3,28,376 यूनिट वाहनों की आपूर्ति की थी. इसमें सालाना आधार पर यूटिलिटी व्हीकल्स यानी बहुपयोगी वाहनों की बिक्री में करीब 34 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. आंकड़ों में कहा गया है कि अगस्त 2023 में यूटिलिटी व्हीकल्स की थोक बिक्री करीब 1,81,825 यूनिट्स तक रही.

यात्री कारों की बिक्री में 10 फीसदी की गिरावट

वहीं, अब अगर भारत के ऑटोमोटिव बाजार में यात्री कारों की बात करें, तो इनकी बिक्री में करीब 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. सियाम के आंकड़ों में कहा गया है कि अगस्त 2023 में यात्री कारों की बिक्री करीब 1,20,031 यूनिट्स रही. हालांकि, वर्ष 2022 के अगस्त महीने में यात्री कारों की थोक बिक्री 1,33,477 यूनिट्स थी. वहीं, वैन की थोक बिक्री में भी गिरावट आई है. अगस्त 2022 में वैन्स की करीब 12,236 यूनिट्स बिक्री गई, जो अगस्त 2023 में घटकर 11,859 यूनिट्स पर रह गई.

तिपहिया वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री

वाहन निर्माताओं के संगठन सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि साल 2023 के अगस्त का महीना यात्री वाहनों और खासकर तिपहिया वाहनों के लिए सबसे खास रहा. उन्होंने कहा कि अगस्त 2023 में तिपहिया वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री की गई. सियाम के आंकड़ों में कहा गया है कि अगस्त 2023 में तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री में करीब 64,763 यूनिट्स बेची गईं. हालांकि, अगस्त 2022 में इनकी थोक बिक्री करीब 38,369 यूनिट्स थी.

दोपहिया वाहनों की बिक्री में मामूली गिरावट

अब अगर हम दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री के बारे में बात करें, तो अगस्त 2023 में इन की थोक बिक्री में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. सियाम की रिपोर्ट में कहा गया है कि अगस्त 2022 के दौरान दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री में करीब 15,57,429 यूनिट्स बेची गईं. हालांकि, अगस्त 2023 में इनकी बिक्री में मामूली गिरावट दर्ज होते हुए करीब 15,66,594 बेची गईं. सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल का कहना है कि दोपहिया वाहनों की बिक्री एक साल पहले के स्तर पर ही रही. हालांकि, वे यह भी कहते हैं कि अगस्त 2023 में उद्योग जगत में वाणिज्यिक वाहन खंड में भी अच्छी वृद्धि देखी गई.

मारुति-सुजुकी की बिक्री में 16 फीसदी की वृद्धि

यात्री कारों की थोक बिक्री के मामले में यदि निर्माताओं के आधार पर इसका मूल्यांकन करें, तो अगस्त 2023 में मारुति-सुजुकी की यात्री कारों की थोक बिक्री में करीब 16 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. सियाम की रिपोर्ट में कहा गया है कि अगस्त 2023 में मारुति-सुजुकी इंडिया के यात्री वाहनों की कुल बिक्री करीब 1,56,114 यूनिट्स रही. हालांकि, अगस्त 2022 में मारुति-सुजुकी इंडिया ने यात्री वाहनों की करीब 1,34,166 यूनिट्स की बिक्री की थी. वहीं, यात्री कारों की थोक बिक्री के मामले में हुंडई दूसरे स्थान पर रही. रिपोर्ट में कहा गया है कि हुंडई मोटर इंडिया ने अगस्त 2023 में 53,830 यूनिट्स कारों की बिक्री की. हालांकि, इस कंपनी ने अगस्त 2022 में करीब 49,510 यूनिट्स कारों की बिक्री की थी.

Also Read: Auto Sales: वाहनों की बिक्री रिकॉर्ड 26 प्रतिशत बढ़ी, 30 दिनों में भारत में बिके 23 लाख से ज्यादा वाहन

यात्री वाहनों की बिक्री में सात फीसदी की बढ़ोतरी

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री अगस्त 2023 में सात फीसदी की सालाना वृद्धि के साथ 3,15,153 यूनिट्स रही, जो अगस्त 2022 में 2,95,842 यूनिट्स थी. इसी तरह, दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री छह फीसदी की सालाना वृद्धि के साथ 12,54,444 यूनिट्स रही, जो पिछले साल अगस्त में 11,80,230 यूनिट्स थी. फाडा ने पिछले सप्ताह अपनी रिपोर्ट में कहा था कि तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री अगस्त में 66 फीसदी सालाना वृद्धि के साथ 99,907 इकाई रही, जो अगस्त 2022 में 60,132 यूनिट्स थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें