Paytm का यह नया टूल Covid 19 वैक्सीन ढूंढने में करेगा आपकी मदद, जानें कैसे करें इस्तेमाल
Paytm Covid-19 Vaccine Finder Tool: डिजिटल पेमेंट और ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम (Paytm) ने एक कोविड-19 वैक्सीन फाइंडर (Paytm Covid 19 Vaccine Finder) सुविधा शुरू की है. इस टूल के जरिये यूजर अपने क्षेत्र के नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर उपलब्ध स्लॉट के बारे में जानकारी ले सकेंगे. इस टूल की खास बात यह है कि स्लॉट उपलब्ध रहने पर यह यूजर को अलर्ट भी करेगा.
Paytm Covid-19 Vaccine Finder Tool: डिजिटल पेमेंट और ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम (Paytm) ने एक कोविड-19 वैक्सीन फाइंडर (Paytm Covid 19 Vaccine Finder) सुविधा शुरू की है. इस टूल के जरिये यूजर अपने क्षेत्र के नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर उपलब्ध स्लॉट के बारे में जानकारी ले सकेंगे. इस टूल की खास बात यह है कि स्लॉट उपलब्ध रहने पर यह यूजर को अलर्ट भी करेगा.
We are launching a new tool for users to find COVID Vaccine slots and set for alerts when new slots open up for their locality. @Paytm checks for availability real-time and alerts users via Paytm Chat when a new slot opens up.https://t.co/WvJa7CRxxO
Pls spread awareness.
— Vijay Shekhar Sharma (@vijayshekhar) May 6, 2021
Paytm के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि Paytm के जरिये अब COVID-19 Vaccination स्लॉट के बारे में जानकारी मिल सकेगी. इसके लिए कंपनी ने नया टूल तैयार किया है. यह फीचर कोरोना वायरस टीकाकरण के स्लॉट की उपलब्धता का पता लगाने में लोगों की मदद करेगा. कोविड-19 वैक्सीन फाइंडर टूल आपको पेटीएम के मिनी ऐप स्टोर में मिलेगा.
Also Read: WhatsApp पर पाएं Corona Vaccine सेंटर की जानकारी, बड़ा आसान है तरीका
Paytm ऐप से कैसे चेक करें COVID-19 वैक्सीन स्लॉट-
-
Android या iOS डिवाइस पर पेटीएम ऐप खोलें
-
मिनी ऐप स्टोर सेक्शन पर स्क्रॉल करें
-
आपको यहां वैक्सीन सर्च Vaccine Finder ऑप्शन दिखाई देगा
-
अगर नहीं, तो All पर टैप कर COVID-19 Vaccination Appointment banner पर टैप करें
-
इसके अलावा, आप Discover with Paytm के तहत Vaccine Finder ऑप्शन भी देख सकते हैं
-
अपना पिन कोड / जिला दर्ज करें और 18+ और 45+ आयु ग्रुप के बीच चयन करें
-
खुले स्लॉट देखने के लिए Check Availability पर क्लिक करें
-
खुले स्लॉट के लिए अलर्ट प्राप्त करने के लिए आप Notify me when slots are available ऑप्शन पर भी क्लिक कर सकते हैं.
WhatsApp पर भी मिलेगी जानकारी
MyGov कोरोना हेल्पडेस्क अब आपको व्हाट्सऐप पर भी आपके नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी देगा. MyGovIndia ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कर कहा है कि इसके लिए यूजर्स को 9013151515 पर Namaste भेजना होगा. इसके बाद चैटबॉक्स आपको ऑटोमेटेड रिस्पॉन्स देगा. इसकी मदद से आप अपने नजदीकी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी ले सकते हैं. यहां आपको 6 अंकों वाला पिन कोड भी डालना होगा.
16.25 करोड़+ लोगों का अब तक हुआ वैक्सीनेशन
भारत में 16 जनवरी से दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कार्यक्रम चल रहा है. अब 18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी शख्स इसकी डोज लगवा सकता है. अब तक पूरे देश में 16.25 करोड़ से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सबसे कारगर वैक्सीनेशन ही है और इसीलिए इस प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है. देश में कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है. अब तक देश में 2,10,77,410 कोरोना केसेज आ चुके हैं और इसके चलते 2,30,168 लोगों की मौत हो चुकी है.
Also Read: Oximeter क्या है? यह कैसे काम करता है? कोरोना काल में क्यों है जरूरी?