Paytm Loan: Paytm ने साल 2022 के अप्रैल से जून के बीच लोगों को लोन देकर अपने बिजनेस में जबरदस्त बढ़त दर्ज की है. इस लोन का फायदा छोटे व्यापारियों ने भी खूब उठाया है. Paytm ने इस बिजनेस के तहत साल 2022 में अप्रैल से लेकर जून के महीने तक 492 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के रिपोर्ट्स के मुताबिक Paytm ने अप्रैल से जून के बीच 20,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गयी है.
डिजिटल वित्तीय सेवा फर्म पेटीएम का ऋण वितरण अप्रैल-जून तिमाही में लगभग नौ गुना बढ़कर 5,554 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि इस दौरान 84.78 लाख लेनदेन हुए और ऋण वितरण की वार्षिक दर 24,000 करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गई. कंपनी ने एक साल पहले की इसी अवधि में कुल 632 करोड़ रुपये के 14.33 लाख ऋण दिए थे. कंपनी ने कहा कि जून 2022 तिमाही के दौरान उसके द्वारा दिए गए ऋण की संख्या सालाना आधार पर 492 प्रतिशत बढ़कर 85 तक पहुंच गयी है. (इनपुट : भाषा)