PayTm आर्टिफ़िशियल जनरल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी बनाने के लिए एआई (आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस) में निवेश कर रही है. कंपनी के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने ताजा वार्षिक रिपोर्ट में यह बात कही. उन्होंने साथ ही कहा कि भारत में अवसर का लाभ लेने, बाजार की सेवा करने और दीर्घकाल में व्यवसाय को लाभदायक बनाने के लिए कंपनी प्रतिबद्ध है.
शेखर शर्मा ने कहा कि भारत में 50 करोड़ भुगतान उपभोक्ताओं और 10 करोड़ व्यापारियों का लक्ष्य भविष्य में बहुत दूर नहीं है. उन्होंने पेटीएम की मूल कंपनी One97 कम्युनिकेशंस की ताजा वार्षिक रिपोर्ट में शेयरधारकों को एक पत्र लिखा है. शर्मा ने पत्र में कहा कि पेटीएम आर्टिफ़िशियल जनरल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी बनाने के लिए एआई में निवेश कर रही है. एआई में प्रगति से कंपनी को जोखिमों से बचने और धोखाधड़ी को पकड़ने में मदद मिलेगी.