Holi Special Sale: रंगों और मिठाइयों से लेकर स्मार्टफोन्स पर यहां मिल रही भारी छूट

Maha Shopping Festival Sale, Paytm Mall, Happy Holi: देसी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Paytm Mall ने ग्राहकों के लिए Holi Special Maha Shopping Festival Sale का आयोजन किया है. 20 मार्च से 28 मार्च तक चलनेवाली इस सेल में ग्राहकों को 15,000 से अधिक ब्रांड्स के प्रॉडक्ट्स पर 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट, कैशबैक जैसे ऑफर मिलेंगे. इस सेल में नये यूजर्स रजिस्ट्रेशन कर खरीददारी करने पर 10 प्रतिशत का एक्सक्लूसिव कैशबैक भी दिया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2021 6:34 PM
an image

Maha Shopping Festival Sale, Paytm Mall, Happy Holi: देसी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Paytm Mall ने ग्राहकों के लिए Holi Special Maha Shopping Festival Sale का आयोजन किया है. 20 मार्च से 28 मार्च तक चलनेवाली इस सेल में ग्राहकों को 15,000 से अधिक ब्रांड्स के प्रॉडक्ट्स पर 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट, कैशबैक जैसे ऑफर मिलेंगे. इस सेल में नये यूजर्स रजिस्ट्रेशन कर खरीददारी करने पर 10 प्रतिशत का एक्सक्लूसिव कैशबैक भी दिया जा रहा है.

होली स्पेशल सेल : रंग और मिठाइयों पर भारी छूट

इस होली के त्योहार में Paytm Mall ऑर्गैनिक रंग, पिचकारियां और अन्य सामानों पर 70% से अधिक की छूट दे रहा है. साथ ही, होली के त्योहार को और अधिक मीठा बनाने के लिए सेल में चांदनी चौक का सोन हलवा, राजस्थान का घेवर, आगरा का पेठा समेत देश भर की मिठाइयों की पेटीएम मॉल द्वारा विशेष डिलीवरी की जाएगी.

सेल में करें स्वदेशी सामानों की खरीदारी

होली को ध्यान में रखते हुए MSMEs, मेड इन इंडिया प्रोडक्ट, पारंपरिक कारीगरों एवं सरकार द्वारा संचालित विक्रय केंद्रों के कई उत्पादों को पेटीएम मॉल में बेचा जा रहा है. हाथ से बने आभूषण, पारंपरिक परिधान, बनारसी और कांजीवरम साड़ी, हाथ से सिले हुए कुर्ते, राजकीय पहनावा और रसोई के सजावट जैसे उत्पादों को ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया गया है और साथ ही ग्राहकों को विशेष डील्स और छूट भी दी जा रही है.

स्मार्टफोन्स पर भी मिलेंगे शानदार ऑफर

कंपनी के मुताबिक सैमसंग, ऐपल, वीवो और ओप्पो जैसे बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन पर 25 प्रतिशत तक का डिस्काउंट और 5,000 रुपये तक का कैशबैक का फायदा ग्राहक उठा सकते हैं. इसके साथ ही 9,600 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जाएगा. इस सेल में टैबलेट्स को 40 फीसदी तक की छूट के साथ खरीदा जा सकेगा. साथ ही, अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की बात करें तो इसमें 75 प्रतिशत का डिस्काउंट और 3,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है. वहीं, ग्राहक मोबइल एवं इलेक्ट्राॅनिक्स को नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकेंगे.

Also Read: Samsung, Redmi, Oppo स्मार्टफोन्स पर यहां मिल रही शानदार छूट, Amazon Fab Phone Fest में ऐसे पाएं Best Deal
Also Read: Redmi के 3 सस्ते Smart TV भारत में पेश, 65 इंच तक साइज, कीमत 32,999 रुपये…

Exit mobile version