19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्लूटूथ कॉलिंग और कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Pebble Frost स्मार्टवॉच, कीमत 2000 से भी कम

अगर आप अपने लिए 2,000 रुपये से सस्ते स्मार्टवॉच की तलाश में हैं तो Pebble Frost स्मार्टवॉच को चेकआउट कर सकते हैं. इस स्मार्टवॉच में आपको एक बड़ी डिस्प्ले, Apple के स्मार्टवॉच से मिलता-जुलता डिजाइन और IP67 रेटिंग जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे.

Pebble Frost: भारतीय स्मार्टवॉच मार्केट में आपको कई तरह के स्मार्टवॉच देखने को मिल जाएंगे. चाहे आप जिस भी ब्रैंड जिस भी प्राइस रेंज की स्मार्टवॉच तलाश रहे हों, यहां आपको देखने को मिल जाएगा. बता दें हाल ही में Pebble ने भारत में अपने लेटेस्ट Frost स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टवॉच की खासियत इसका डिजाइन और इसके हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स हैं. इस स्मार्टवॉच के डिजाइन की अगर बात करें तो इसका डिजाइन आपको काफी हद तक Apple स्मार्टवॉच की तरह लग सकता है. यह एक ब्लूटूथ स्मार्टवॉच है और कई तरह के और भी कमाल के फीचर्स अपने साथ लेकर आती है. अगर आप 2,000 रुपये से कम कीमत पर एक अच्छे स्मार्टवॉच की तलाश में हैं तो इसे बेशक चेकआउट कर सकते हैं.

Pebble Frost Features

फीचर्स और स्पेक्स की अगर बात करें तो इस स्मार्टवॉच में आपको Apple स्मार्टवॉच की तरह दिखने वाला डिजाइन के साथ-साथ 1.87 इंच टचस्क्रीन IPS डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा. इस स्मार्टवॉच में कंपनी ने स्क्वायर डिजाइन दिया है और 100 से ज्यादा वॉच फेसेस देखने को मिल जाता है. इस स्मार्टवॉच को IP67 की रेटिंग मिल जाती है जो, इस स्मार्टवॉच को वाटर और डस्ट प्रूफ बनाता है. हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टवॉच में हार्ट रेट सेंसर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, स्टेप काउंटर और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. इस स्मार्टवॉच को आप ब्लूटूथ के जरिये अपने स्मार्टवॉच को कनेक्ट कर सकते हैं. यह स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर को भी सपोर्ट करता है. केवल यही नहीं इस वॉच में आपको कैलेंडर, कैलकुलेटर, कैमरा कंट्रोल और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.

Also Read: Mivi ने लॉन्च की अपनी पहली स्मार्टवॉच, अभी खरीदने पर मिल रहा 70 प्रतिशत डिस्काउंट
Pebble Frost Price

इस स्मार्टवॉच को कंपनी ने 1,999 रुपये में लॉन्च किया है. Pebble ने इस स्मार्टवॉच को चार कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया है. इनमें ब्लैक, ब्लू, ग्रे और ऑरेंज कलर शामिल है. आप अगर चाहें तो इसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म Flipkart से खरीद सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें