22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Petrol और Electric Scooter में से कौन सा है आपके लिए बेहतर?

Petrol vs Electric Scooter:हम यहां पर आपको बता रहे है कि इलेक्ट्रिक और पेट्रोल स्कूटर में से में से कौन सा है आपके लिए बेहतर है किस स्कूटर को लेना ज्यादा किफायती होगा इसके साथ ही बता रहे है कि इलेक्ट्रिक और पेट्रोल स्कूटर के फायदे और नुकसान क्या है.पर्यावरण के अनुकूल रखरखाव लागत चलने की लागत और फीचर्स के अनिसार कौन बेहतर है.

Petrol vs Electric Scooter:हाल के कुछ वर्षों से इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड पेट्रोल स्कूटर की तुलना में बढ़ी है वही बहुत से लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर पर्यावरण के अनुकूल और कुशल परिवहन के साधन के रूप में भी खरीद रहे है वही भारतीय बाजार में लंबे समय से पेट्रोल इंजन वाल स्कूटर का बोलबाला है.वही यह काफी समय से मार्केट में बिक रहे है जब हम पर्यावरण और अपनी जेब दोनों का ध्यान रखना चाहते है,तो इलेक्ट्रिक और पेट्रोल स्कूटर के बीच चुनाव करना एक महत्वपूर्ण निर्णय बन जाता है आइए जानते है.कि इलेक्ट्रिक और पेट्रोल स्कूटर में से कौन-सा बेस्ट है और किसे खरीदना आपके लिए किफायती रहेगा.

पेट्रोल स्कूटर

यह स्कूटर पेट्रोल के फ्यूल पर चलता है.जिसका इस्तेमाल वर्षों से व्यापक रूप में किया जा रहा है.यह छोटी दूरी का सफर तय करने के लिए एक सुविधाजनक और कुशल तरीका है.इसमें पेट्रोल से चलने वाला इंजन होता है.इंजन को पेट्रोल से फ्यूल मिलता है, फ्यूल के टैंक को आमतौर पर सीट के नीचे दिया जाता है. पेट्रोल स्कूटर एक लीटर में तकरीबल 50 किमी से 60 किमी के बीच का माइलेज देते है.

इलेक्ट्रिक स्कूटर

इसे आपतौर पर ई-स्कूटर के नाम से जाना जाता है.यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मोटर पर चलती है.इसे छोटी दूरी की यात्रा के लिए डिजाइन किया गया है.इसने हाल के वर्षों में परिवहन के सुविधाजनक और पर्यावरण-अनुकूल साधन के रूप में लोकप्रियता हालिस की है.वही यह रिचार्जेबल बैटरी पर चलते है.जिससे फ्यूल की जरूरत नहीं पड़ती है और कार्बन का उत्सर्जन भी बहुत कम होता है.इन स्कूटरों को भीड़-भाड़ वाले शहरी इलाकों में या छोटी यात्राओं को पूरा करने के लिए काफी किफायती माना जाता है.

Also Read:Car loan:अपनी कार पर लोन कैसे ले, जानिए क्या है तरीका

इलेक्ट्रिक और पेट्रोल स्कूटर के बीच अंतर

  • इलेक्ट्रिक स्कूटर रिचार्जेबल बैटरी से  चलती है, जबकि पेट्रोल स्कूटर फ्यूल से चलने वाले इंजन से चलती है.
  • इलेक्ट्रिुक स्कूटर वायु प्रदूषण और कार्बन उत्सर्जन को कम करने में योगदान करते है.वहीं, पेट्रोल स्कूटर से निकलने वाला धुआं वायु प्रदूषण को बढ़ाता है.
  • इलेक्ट्रिक स्कूटर पेट्रोल स्कूटर की तुलना में बहुत ही शांत तरीके से चलते है.इनके इलेक्ट्रिक मोटर कम शोर पैदा करते है.वहीं, पेट्रोल स्कूटर अपने दहन इंजन के कारण इंजन काफी शोर करते है.जिससे ध्वनि प्रदूषण फैलता है.
  • ईंधन खपत के मामले में इलेक्ट्रिक स्कूटर ज्यादा किफायती है.इन्हें चार्ज करना पेट्रोल स्कूटर की तुलना में सस्ता पड़ता है.वही पेट्रोल स्कूटर की लागत इलेक्ट्रिक की तुलना में ज्यादा होती है.
  • इलेक्ट्रिक स्कूटर का रखरखाव काफी आसान होता है क्योंकि इनकी सिर्फ बैटरी के रखरखाव की जरूरत होती है, जैसे कि चार्जिंग और समय-समय पर बैटरी का बदलना.वही पेट्रोल स्कूटर की बात करे तो इनका रखरखाव इलेक्ट्रिक से ज्यादा होता है क्योंकि इसमें समय-समय पर तेल बदलना पड़ता है और  स्पार्क प्लग बदलने और दूसरे रखरखाव कार्यों की जरूरत होती है.
  • इलेक्ट्रिक स्कूटर सिमित रेंज के साथ आती है, जो बैटरी क्षमता पर निर्भर होती है.इसके साथ ही इनकी टॉप स्पीड भी सीमित होती है.पेट्रोल स्कूटर अधिक गति प्राप्त कर सकते है.इनमें बड़ें फ्यूल टैंक होते है,जिन्हें फिल करवाने के बाद लंबी दूरी तय की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें