OTT प्लैटफॉर्म्स को नयी ऊंचाइयों पर ले जा रहा यह स्टार्टअप, नाम है- Phando

Phando ऐप कई नयी सुविधाओं की पेशकश कर रहा है, जिसमें व्हाइट-लेबल ऐप और वेब पोर्टल, स्ट्रीम वीडियो लाइव या ऑन-डिमांड, एडवांस्ड मॉनेटाइजेशन टूल्स, सपोर्ट कस्टमाइजेशन, रीयल-टाइम इनसाइट, फ्री माइग्रेशन, नो डाउनटाइम और सौ प्रतिशत मैनेज्ड सर्विसेज शामिल हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2022 3:31 PM
an image

New StartUp: ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म फैंडो ने उभरते हुए ओटीटी प्लैटफॉर्म्स की डिजिटल दुनिया में अपनी जगह बनाने में मदद करने के लिए अपनी सेवाएं शुरू की हैं. फैंडो ओटीटी प्लैटफॉर्म लॉन्च करने का एक स्मार्ट तरीका है.

ऐप कई नयी सुविधाओं की पेशकश कर रहा है, जिसमें व्हाइट-लेबल ऐप और वेब पोर्टल, स्ट्रीम वीडियो लाइव या ऑन-डिमांड, एडवांस्ड मॉनेटाइजेशन टूल्स, सपोर्ट कस्टमाइजेशन, रीयल-टाइम इनसाइट, फ्री माइग्रेशन, नो डाउनटाइम और सौ प्रतिशत मैनेज्ड सर्विसेज शामिल हैं. फैंडो वेब, एंड्रॉयड, आईओएस, ऐपल टीवी, फायर टीवी, रोकू, टाइजेन और वेबओएस पर अपनी सेवाएं दे रहा है.

Also Read: JIO New Tariff: इन पैक्स में फ्री मिलता है OTT सब्सक्रिप्शन, देखें पूरी लिस्ट

फैंडो के सीईओ और को-फाउंडर दीपक जोशी कहते हैं- बढ़ती डिजिटल स्किल, किफायती इंटरनेट सेवा और सस्ते स्मार्टफोन के दम पर युवाओं के बीच ओटीटी (ओवर द टॉप सर्विसेज) इन दिनों काफी पॉपुलर हो चला है. भारत में ओटीटी प्लैटफाॅर्म्स की बढ़ती लोकप्रियता के साथ कई मार्केट में कई कंपनियां इस डिजिटल इकोसिस्टम में प्रवेश कर रहे हैं. ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म मनोरंजन की दुनिया का भविष्य हैं और वर्तमान में डेटा खपत में एक क्रांतिकारी बदलाव कर रहे हैं और ऐसा लगता है कि ऐसा हमेशा के लिए जारी रहेगा.

फैंडो पब्लिक के लिए तैयार अपनी सेवाओं में केवल 15 दिनों में ओटीटी प्लैटफॉर्म लॉन्च करने में मदद करने की पेशकश कर रहे हैं. यह स्टार्टअप ऐडवर्टाइजिंग, सब्सक्रिप्शन और पे-पर-वॉच के रूप में उभरते ओटीटी प्लैटफाॅर्म्स को ऐड मॉनेटाइजेशन में भी मदद करता है.

ओटीटी प्लैटफॉर्म फैंडो सभी टेक्निकल सपोर्ट से लैस है और इसलिए आपको अलग से टेक्निकल टीम को काम पर रखने की कोई जरूरत नहीं है. क्लियर विजन और एक फ्लॉलेस प्लैटफॉर्म बनाने के इरादे के साथ, फैंडो अपने दर्शकों के साथ एक मजबूत रिश्ता कायम कर एक ऐसा मंच प्रदान करने की कोशिश कर रहा है जो आगे चलकर बिजनेस को महत्वपूर्ण रूप से विकसित करने में मददगार हो.

ओटीटी लाइव स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म की बढ़ती लोकप्रियता पेड टीवी बिजनेस को पीछे छोड़ रही है और यूजर्स को एंटरटेनमेंट कई बेहतरीन ऑप्शंस मुहैया करा रही है.

Exit mobile version