Philips लाया यह धांसू Smartphone, दाम में कम और काम में दम
Philips PH1 की कीमत और फीचर्स के बारे में बात करें, तो Philips PH1 को चीन में तीन ऑप्शन्स जैसे 4 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज में उतारा गया है.
Philips PH1 Price: इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट्स बनानेवाली कंपनी फिलिप्स ने हाल ही में Philips PH2 स्मार्टफोन पिछले हफ्ते 799 युआन (9,505 रुपये) की कम कीमत पर उतारने की घोषणा की है. अब कंपनी ने चीन में एक और किफायती मॉडल Philips PH1 का अनावरण किया है. इसमें वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले, यूनिसॉक प्रॉसेसर और बड़ी बैटरी है. फोन की कीमत कम है, लेकिन फीचर्स जबरदस्त हैं. फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले, 13 मेगापिक्सल का कैमरा और 4,700mAh की बड़ी बैटरी दी गई है.
Philips PH1 price
Philips PH1 की कीमत और फीचर्स के बारे में बात करें, तो Philips PH1 को चीन में तीन ऑप्शन्स जैसे 4 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज में उतारा गया है. उनकी कीमत 499 युआन (5,931 रुपये), 569 युआन (6,767 रुपये) और 769 युआन (9,201 रुपये)) है. यह नीले, काले और लाल जैसे तीन रंगों में आता है.
Also Read: Vivo लाया दुनिया का पहला स्नैपड्रैगन 680 प्रॉसेसर वाला स्मार्टफोन, कीमत ज्यादा नहीं
Philips PH1 features
Philips PH1 में 6.5 इंच का LCD पैनल है, जो 720 x 1600 पिक्सेल का HD+ रिजॉल्यूशन देता है. PH1 की स्क्रीन पर उपलब्ध वाॅटरड्रॉप नॉच में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है. PH1 के बैक पैनल में 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 3-मेगापिक्सल का सेकेंडरी स्नैपर है. डिवाइस एंड्रॉयड पर चलता है. डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर की कमी है, हालांकि इसमें सेफ्टी के लिए फेस अनलॉक दिया गया है.
Philips PH1 specifications
फिलिप्स का यह फोन 4 जीबी रैम और 32 जीबी/64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इसकी दूसरी खूबियों में डुअल सिम सपोर्ट, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, जीपीएस, एक यूएसबी-सी पोर्ट और एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं. हैंडसेट के डाइमेंशंस 165.5 x 76.5 x 9.5 मिमी और वजन 194 ग्राम है. इस डिवाइस को 4,700mAh की बैटरी पावर देती है.
Also Read: Google Search करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना होगी जेल