PhonePe ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है. देश के पॉपुलर डिजिटल पेमेंट प्लैटफॉर्म फोनपे ने UPI E-mandate के जरिये एक नया Wallet Auto Top-Up का फीचर लॉन्च किया है.
इस फीचर की मदद से अब फोनपे यूजर्स यूपीआई ई-मैंडेट्स सेट करने की परमिशन देकर ऑटो टॉप-अप की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. इसका मतलब यह हुआ कि फोनपे ग्राहक अब अपने वॉलेट से पेमेंट कर सकेंगे और इसके लिए उन्हें मैन्युअली टॉप अप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
डिजिटल पेमेंट कंपनी का कहना है कि प्लैटफॉर्म पर ऑटो टॉप-अप ऑप्शन लाने का मकसद फोनपे वॉलेट यूजर्स का समय बचाना है, जिसका ट्रांजैक्शन सक्सेस रेट 99.99 प्रतिशत है. UPI ई-मैंडेट सेट हो जाने पर यूजर्स को अपना वॉलेट लोड करने या पेमेंट करने के लिए हर बार कोई पिन दर्ज करने या ओटीपी आने का इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Also Read: Paytm ऐप से ऐसे बुक करें कोविशील्ड और कोवैक्सीन का स्लॉट, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस
फोनपे यूजर्स ऐप के होमपेज पर वॉलेट सेक्शन में ‘टॉप-अप’ आइकन सेलेक्ट करके वॉलेट ऑटो टॉप-अप को एक्टिवेट कर सकते हैं. इसके बाद, जितना अमाउंट आप वॉलेट में डालना जाहते हैं, वह राशि दर्ज करें. यहां आपको ऑटो टॉप-अप एनेबल करने के लिए एक पॉप-अप मैसेज आयेगा.
इस कॉलम में आप ऑटो टॉप-अप के लिए 1,000 रुपये से 5,000 रुपये तक का अमाउंट डाल सकते हैं. टॉप-स्क्रीन के नीचे ऑटो टॉप-अप वॉलेट ऑप्शन को सेलेक्ट कर यूपीआई पिन दर्ज करें. ग्राहक के बैंक से कंफर्मेशन मैसेज आता है और इस तरह ऑटो-टॉप अप मैंडेट बन जाता है.
Also Read: Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया Mi Pay, मुकाबला Paytm Google Pay और PhonePe से