PHOTO : फेस्टिव सीजन से पहले सितंबर में लॉन्च होने वाली हैं 15 कारें, जानें कौन-कौन हैं कतार में

भारत में फेस्टिव सीजन सितंबर से शुरू होने के आसार हैं. ऐसे में देसी-विदेशी वाहन निर्माता कंपनियों की नजर घरेलू बाजार पर टिकी हुई होती हैं. इसका कारण यह है कि भारत के लोग अक्सरहां त्योहारों के दौरान नई वस्तुओं की खरीद करते हैं अथवा नए काम की शुरुआत करते हैं.

By KumarVishwat Sen | August 28, 2023 12:43 PM

नई दिल्ली : भारत में फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है. भारत में वाहन निर्माता कंपनियों के सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) की मानें, तो सितंबर 2023 से भारत में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो जाएगी. वाहन निर्माता कंपनियां फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए बाजार में कारों अथवा दोपहिया-तिपहिया वाहनों की लॉन्चिंग करती हैं. खबर है कि सितंबर 2023 के महीने में भारत के कार बाजार में करीब 15 नई कारों की लॉन्चिंग होगी. इनमें कुछ कंपनियों की ओर से नए मॉडल पेश किए जाएंगे, तो कुछ कारों के मॉडल को अपडेट करके लॉन्च किया जाएगा. अपडेटेड मॉडल में नए फीचर्स जोड़कर अथवा गाड़ी में कुछ बदलाव करके उसे पेश किया जाएगा. आइए, जानते हैं कि भारत के कार बाजार में किस डेट को कौन सी कंपनी की कारें लॉन्च की जाएंगी.

फोर्स गुरखा 5 डोर
Photo : फेस्टिव सीजन से पहले सितंबर में लॉन्च होने वाली हैं 15 कारें, जानें कौन-कौन हैं कतार में 15

फोर्स मोटर्स की गुरखा 5 डोर एक सितंबर 2023 को भारत के कार बाजार में लॉन्च की जा सकती है. एक्स-शोरूम में इसकी अनुमानित कीमत करीब 16 लाख रुपये बताई जा रही है.

होंडा एलिवेट
Photo : फेस्टिव सीजन से पहले सितंबर में लॉन्च होने वाली हैं 15 कारें, जानें कौन-कौन हैं कतार में 16

दक्षिण कोरियाई कंपनी होंडा की होंडा एलिवेट भारत के कार बाजार में 4 सितंबर 2023 को लॉन्च की जाएगी. इसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये से 17 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है.

वोल्वाे सी 40 रिचार्ज
Photo : फेस्टिव सीजन से पहले सितंबर में लॉन्च होने वाली हैं 15 कारें, जानें कौन-कौन हैं कतार में 17

वोल्वो सी 40 रिचार्ज को भारत के कार बाजार में 4 सितंबर 2023 को लॉन्च की जा सकती है. एक्स-शोरूम में इसकी अनुमानित कीमत 59-60 लाख रुपये बताई जा रही है.

बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे
Photo : फेस्टिव सीजन से पहले सितंबर में लॉन्च होने वाली हैं 15 कारें, जानें कौन-कौन हैं कतार में 18

जर्मनी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू की बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे एम परफॉर्मेंस एडिशन 7 सितंबर 2023 को भारत के कार बाजार में लॉन्च की जा सकती है. एक्स-शोरूम में इसकी अनुमानित कीमत 47 लाख रुपये बताई जा रही है.

टाटा नेक्सन
Photo : फेस्टिव सीजन से पहले सितंबर में लॉन्च होने वाली हैं 15 कारें, जानें कौन-कौन हैं कतार में 19

घरेलू कार निर्माता कंपनी टाटा की नेक्सन 2023 और नेक्सन ईवी 2023 भारत के कार बाजार में 14 सितंबर 2023 को लॉन्च की जा सकती है. एक्स-शोरूम में टाटा नेक्सन 2023 की कीमत 8 लाख रुपये बताई जा रही है, जबकि टाटा नेक्सन ईवी 2023 की कीमत 15 लाख रुपये के आसपास हो सकती है.

एस्टन मार्टिन डीबी12
Photo : फेस्टिव सीजन से पहले सितंबर में लॉन्च होने वाली हैं 15 कारें, जानें कौन-कौन हैं कतार में 20

ब्रिटेन की एस्टन मार्टिन लैगोंडा लिमिटेड एस्टन मार्टिन डीबी12 आगामी 15 सितंबर 2023 को कार बाजार में लॉन्च की जाएगी. इसकी अनुमानित कीमत करीब चार करोड़ रुपये बताई जा रही है.

बीएमडब्लयू आईएक्स1
Photo : फेस्टिव सीजन से पहले सितंबर में लॉन्च होने वाली हैं 15 कारें, जानें कौन-कौन हैं कतार में 21

जर्मनी की कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू की बीएमडब्लयू आईएक्स1 कार बाजार में 13 सितंबर 2023 को कार बाजार में लॉन्च की जा सकती है. इसकी शुरुआती अनुमानित कीमत 60 लाख रुपये बताई जा रही है.

लेम्बोर्गिनी रेवुएल्टो
Photo : फेस्टिव सीजन से पहले सितंबर में लॉन्च होने वाली हैं 15 कारें, जानें कौन-कौन हैं कतार में 22

इटली की कार बनाने वाली कंपनी लेम्बोर्गिनी की रेवुएल्टो कार बाजार में आगामी 20 सितंबर 2023 को लॉन्च की जा सकती है. इसकी अनुमानित कीमत 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

निसान एक्स ट्रेल
Photo : फेस्टिव सीजन से पहले सितंबर में लॉन्च होने वाली हैं 15 कारें, जानें कौन-कौन हैं कतार में 23

जापान की कार बनाने वाली कंपनी निसान की निसान एक्स ट्रेल 20 सितंबर 2023 को कार बाजार में लॉन्च की जा सकती है. एक्स-शोरूम में इसकी शुरुआती कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है.

महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस
Photo : फेस्टिव सीजन से पहले सितंबर में लॉन्च होने वाली हैं 15 कारें, जानें कौन-कौन हैं कतार में 24

भारत की कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की महिंद्रा बलेरो नियो प्लस कार बाजार में आगामी 20 सितंबर को लॉन्च की जा सकती है. इसकी शुरुआती अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है.

मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस
Photo : फेस्टिव सीजन से पहले सितंबर में लॉन्च होने वाली हैं 15 कारें, जानें कौन-कौन हैं कतार में 25

जर्मनी की कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज की मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस एसयूवी आगामी 20 सितंबर 2023 को कार बाजार में लॉन्च की जा सकती है. इस लग्जरी कार की अनुमानित कीमत 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

टाटा अल्ट्रोज रेसर
Photo : फेस्टिव सीजन से पहले सितंबर में लॉन्च होने वाली हैं 15 कारें, जानें कौन-कौन हैं कतार में 26

भारत की किफायती कार बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स की टाटा अल्ट्रोज आगामी 20 सितंबर 2023 को कार बाजार में लॉन्च की जा सकती है. इसकी शुरुआती अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है.

Also Read: TATA Motors और जगुआर लैंड रोवर की आएगी इलेक्ट्रिक कारें, चंद्रशेखरन ने कही ये बात बीएमडब्ल्यू एम-3
Photo : फेस्टिव सीजन से पहले सितंबर में लॉन्च होने वाली हैं 15 कारें, जानें कौन-कौन हैं कतार में 27

जर्मनी की कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू की बीएमडब्ल्यू एम-3 लग्जरी कार को बाजार में आगामी 25 सितंबर 2023 को लॉन्च की जा सकती है. बाजार में इसकी शुरुआती अनुमानित कीमत करीब 65 लाख रुपये बताई जा रही है.

जगुआर एफ-टाइप आर-डाइनेमिक ब्लैक
Photo : फेस्टिव सीजन से पहले सितंबर में लॉन्च होने वाली हैं 15 कारें, जानें कौन-कौन हैं कतार में 28

टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर की जगुआर एफ-टाइप आर-डाइनेमिक ब्लैक 30 सितंबर 2023 को कार बाजार में पेश की जा सकती है. इसकी अनुमानित शुरुआती कीमत 1.37 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

Next Article

Exit mobile version