16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTO : ऑडी क्यू 8 ई-ट्रॉन की प्राइस का 18 अगस्त को हो सकती है घोषणा, इसके फीचर्स के बारे में जानें

ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा कि हम कुछ ही दिनों में अपने नए इलेक्ट्रिक वाहन ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन और ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन लॉन्च करने वाले हैं. दुनिया भर में इन कारों को कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया गया था.

Audi Q8 e-tron : ऑडी इंडिया ने गुरुवार 10 अगस्त 2023 को क्यू 8 ई-ट्रॉन की प्री-लॉन्च बुकिंग की शुरुआत कर दी है. कंपनी की इस नई एसयूवी को ऑनलाइन या फिर ऑडी डीलरशिप के जरिए 5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की टोकन मनी पर बुक कराया जा सकता है. यह दो बॉडी स्टाइल एसयूवी और स्पोर्टबैक (एसयूवी-कूपे) में उपलब्ध रहेगी. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, क्यू 8 ई-ट्रॉन और कुछ नहीं, बल्कि एक नए नाम वाला फेसलिफ्टेड ई-ट्रॉन है. इसमें दोनों हेडलाइट्स को जोड़ने वाली डीआरएल स्ट्रिप के साथ बिल्कुल नया ग्रिल डिजाइन मिलता है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ऑडी इंडिया आगामी 18 अगस्त 2023 को क्यू 8 ई-ट्रॉन की प्राइस का ऐलान करेगी.

Undefined
Photo : ऑडी क्यू 8 ई-ट्रॉन की प्राइस का 18 अगस्त को हो सकती है घोषणा, इसके फीचर्स के बारे में जानें 7
ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन की बैटरी
Undefined
Photo : ऑडी क्यू 8 ई-ट्रॉन की प्राइस का 18 अगस्त को हो सकती है घोषणा, इसके फीचर्स के बारे में जानें 8

इलेक्ट्रिक रेंज की कारों में नए कलेक्शन में ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन नई डिजाइन की कार है. नए फीचर्स के साथ इसकी बैटरी की क्षमता भी काफी ज्यादा है. यह कार ज्यादा रेंज और ड्राइविंग का बेहतर एक्सपीरिंयस देती हैं. यह दो तरह की बॉडी टाइप- एसयूवी और स्पोर्टबैक में मिलती है. एक बार चार्ज होने पर 600 किमी (डब्ल्यूएलटीपी) की रेंज देती है.

ड्राइविंग रेंज
Undefined
Photo : ऑडी क्यू 8 ई-ट्रॉन की प्राइस का 18 अगस्त को हो सकती है घोषणा, इसके फीचर्स के बारे में जानें 9

ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन बेहतर एरोडायनैमिक्स, बेहतरीन चार्जिंग परफॉर्मेंस और बढ़ी हुई बैटरी क्षमता के साथ आती है. एसयूवी में इसकी रेंज 582 किमी तक बढ़ाई गई है. कार की बनावट में विशेष तौर पर सामने के हिस्से में अहम बदलाव किए गए हैं. इससे कंपनी की बेहद महत्वपूर्ण इन इलेक्ट्रिक कारों को बिल्कुल नया लुक मिलता है.

कलर ऑप्शन
Undefined
Photo : ऑडी क्यू 8 ई-ट्रॉन की प्राइस का 18 अगस्त को हो सकती है घोषणा, इसके फीचर्स के बारे में जानें 10

नई ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन नौ एक्सटीरियर रंगों के ऑप्शन में मौजूद होगी. इसमें मेडिरा ब्राउन, क्रोनोस ग्रे, ग्लेशियर व्हाइट, माइथोस ब्लैक, प्लाज़्मा ब्लू, सोनेरा रेड, मैग्नेट ग्रे, सियाम बीज और मैनहटन ग्रे शामिल हैं. कार के इंटीरियर्स में नई क्यू8 ई-ट्रॉन में तीन रंग- ओकापी ब्राउन, पर्ल बेज और ब्लैक रंग ऑफर किए जाएंगे.

लुक और डिजाइन
Undefined
Photo : ऑडी क्यू 8 ई-ट्रॉन की प्राइस का 18 अगस्त को हो सकती है घोषणा, इसके फीचर्स के बारे में जानें 11

क्यू8 ई-ट्रॉन का नाम ऑडी की इलेक्ट्रिक कारों के मॉडल में सबसे ऊपर आता है. ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी और स्पोर्टबैक रेंज का प्रमुख मॉडल है. टॉप इलेक्ट्रिक कारों में क्यू8 ई-ट्रॉन चार सर्किल के दो आयामी डिजाइन के साथ एक नई कॉरपोरेट पहचान पेश करती है. बी-पिलर पर ऑडी के अक्षरों में मॉडल का नाम भी नए ढंग से नजर आता है.

Also Read: PHOTO : बीएमडब्ल्यू की MINI का इलेक्ट्रिक वर्जन भारत में लॉन्च, बिकेंगी सिर्फ 20 गाड़ियां क्या कहती है कंपनी
Undefined
Photo : ऑडी क्यू 8 ई-ट्रॉन की प्राइस का 18 अगस्त को हो सकती है घोषणा, इसके फीचर्स के बारे में जानें 12

ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा कि हम कुछ ही दिनों में अपने नए इलेक्ट्रिक वाहन ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन और ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन लॉन्च करने वाले हैं. दुनिया भर में इन कारों को कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया गया था और हमें दुनिया के कई देशों के साथ भारत में इन इलेक्ट्रिक कारों के लॉन्च से ज्यादा खुशी नहीं हो सकती थी. हम अपने उपभोक्ताओं के लिए नए डिजाइन, बढ़ी हुई बैटरी क्षमता और रेंज के साथ अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ और तमाम दूसरे फीचर्स से लैस बेहद बेहतरीन कारें लेकर आए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें