PHOTO : भारत में फॉक्सवैगन टाइगन को टक्कर देती है किया सेल्टोस, कीमत अफोर्डेबल

किया सेल्टोस के साथ आठ मोनोटोन, दो ड्यूल टोन और एक मैट कलर ऑप्शन स्पार्कलिंग सिल्वर, क्लियर व्हाइट, ग्रेविटी ग्रे, प्यूटर ओलिव, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, इंटेंस रेड, इम्पीरियल ब्लू, ऑरोरा ब्लैक पर्ल रूफ के साथ इंटेंस रेड, ऑरोरा ब्लैक में मिलती है.

By KumarVishwat Sen | August 12, 2023 9:28 PM

किया सेल्टोस फेसलिफ्ट की भारत में डिलीवरी शुरू हो गई है. किया सेल्टोस की कीमत 10.90 लाख रुपये से शुरू होती है और 20 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) तक जाती है. यह गाड़ी तीन वेरिएंट टेक लाइन (एचटी), जीटी लाइन और एक्स-लाइन में आती है. टेक लाइन के तहत एचटीई, एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस जैसे सब वेरिएंट्स उपलब्ध हैं, जबकि जीटी लाइन और एक्स-लाइन इसके सिंगल फुली लोडेड वेरिएंट हैं.

Photo : भारत में फॉक्सवैगन टाइगन को टक्कर देती है किया सेल्टोस, कीमत अफोर्डेबल 8
किया सेल्टोस के कलर
Photo : भारत में फॉक्सवैगन टाइगन को टक्कर देती है किया सेल्टोस, कीमत अफोर्डेबल 9

किया सेल्टोस के साथ आठ मोनोटोन, दो ड्यूल टोन और एक मैट कलर ऑप्शन: स्पार्कलिंग सिल्वर, क्लियर व्हाइट, ग्रेविटी ग्रे, प्यूटर ओलिव, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, इंटेंस रेड, इम्पीरियल ब्लू, ऑरोरा ब्लैक पर्ल रूफ के साथ इंटेंस रेड, ऑरोरा ब्लैक पर्ल रूफ के साथ ग्लेशियर व्हाइट पर्ल और एक्सक्लूसिव मैट ग्रेफाइट की चॉइस मिलती है. यह एक 5 सीटर कार है, जिसमें पांच लोग बैठ सकते हैं.

इंजन और ट्रांसमिशन
Photo : भारत में फॉक्सवैगन टाइगन को टक्कर देती है किया सेल्टोस, कीमत अफोर्डेबल 10

किया सेल्टोस एसयूवी के साथ तीन इंजन ऑप्शन 1.5-लीटर पेट्रोल (115पीएस/144एनएम), 1.5-लीटर डीजल (116पीएस/250एनएम), और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल (160पीएस/253एनएम) मिलते हैं. नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स, टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स, और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है.

किया सेल्टोस की रेंज
Photo : भारत में फॉक्सवैगन टाइगन को टक्कर देती है किया सेल्टोस, कीमत अफोर्डेबल 11
  • 1.5 नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल एमटी – 17 किलोमीटर प्रति लीटर

  • 1.5 नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल सीवीटी – किलोमीटर प्रति लीटर

  • 1.5 टर्बो-पेट्रोल आईएमटी – 17.7 किलोमीटर प्रति लीटर

  • 1.5 टर्बो पेट्रोल डीसीटी – 17.9 किलोमीटर प्रति लीटर

  • 1.5 डीजल आईएमटी – 20.7 किलोमीटर प्रति लीटर

  • 1.5 डीजल एटी – 19.1 किलोमीटर प्रति लीटर

किया सेल्टोस के फीचर
Photo : भारत में फॉक्सवैगन टाइगन को टक्कर देती है किया सेल्टोस, कीमत अफोर्डेबल 12

इस एसयूवी कार में इंटीग्रेटेड डिस्प्ले सेटअप (10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट), ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें प्री-फेसलिफ्ट मॉडल वाले फीचर भी मिलते हैं, जिनमें एयर प्यूरिफायर, एम्बिएंट लाइटिंग, एलईडी साउंड मूड लाइटिंग, हेडअप डिस्प्ले और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें शामिल हैं.

सेफ्टी फीचर्स
Photo : भारत में फॉक्सवैगन टाइगन को टक्कर देती है किया सेल्टोस, कीमत अफोर्डेबल 13

इसमें सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर भी मिलते हैं. नई सेल्टोस एसयूवी में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है, जिसके तहत फ्रंट कोलिशन वार्निंग, लैन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं.

किया सेल्टोस का मुकाबला
Photo : भारत में फॉक्सवैगन टाइगन को टक्कर देती है किया सेल्टोस, कीमत अफोर्डेबल 14

Next Article

Exit mobile version