PHOTO : ओला मूव ओएस 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर का 15 अगस्त को होगा पेश, जानें उसकी खासियत
मूव ओरएस4 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की ओला एस1 रेंज में नए फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है मूव ओएस4 के साथ एक फीचर कॉन्सर्ट मोड भी पेश किया जा सकता है. इसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर की लाइटें उसके स्कूटर पर बज रहे म्यूजिक के साथ सिंक हो जाती हैं.
इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता स्टार्टअप ओला इलेक्ट्रिक की ओर से 15 अगस्त के मौके पर दोपहिया वाहन बाजार में मूव ओएस4 स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक से पर्दा उठाएगी. ओला इलेक्ट्रिक ने शनिवार को घोषणा की है कि वह 15 अगस्त को मूव ओएस4 से पर्दा उठाएगी. उम्मीद है कि साल खत्म होने से पहले ग्राहकों के लिए आधिकारिक अपडेट जारी किया जा सकता है. इसके अलावा, ओला इलेक्ट्रिक के सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर इसकी एक तस्वीर को टीज किया है.
नए स्कूटर की खासियतमूव ओरएस4 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की ओला एस1 रेंज में नए फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है मूव ओएस4 के साथ एक फीचर कॉन्सर्ट मोड भी पेश किया जा सकता है. इसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर की लाइटें उसके स्कूटर पर बज रहे म्यूजिक के साथ सिंक हो जाती हैं. उम्मीद की जा सकती है कि कॉन्सर्ट मोड में भी लाइट और म्यूजिक को कई स्कूटरों के बीच एडजस्ट किया जाएगा.
इसके अलावा, ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में और भी नए फीचर्स जोड़ सकती है. इसमें डिजिटल डिस्प्ले के लिए अलग-अलग होम स्क्रीन हैं, जो पूरी तरह से साउंड बेस्ड होगा और इसके ड्राइवर द्वारा मोड सलेक्ट करने के बाद साउंड चेंज हो जाता है. हालांकि, अभी तक ओला स्कूटरों में लाइट ऑटो और डार्क ऑप्शन के साथ तीन मूड में मिलते हैं. मूव ओएस 4.0 अपडेट की सबसे बेहतरीन फीचर्स में हाई-डेफिनिशन टचस्क्रीन डिस्प्ले शामिल है, जो स्कूटर के हैंडलबार के ऊपर लगा है. यह डिस्प्ले सवारों को जरूरी इन्फॉर्मेशन देता है. इसमें स्पीड, बैटरी लेवल और रेंज शामिल है. इसके साथ ही, इसमें इंटरटेनमेंट के लिए भी फीचर्स जोड़े गए हैं. राइडर टचस्क्रीन के फिल्में, टीवी शो और म्यूजिक वीडियो देख सकते हैं, इंटरनेट ब्राउज कर सकते हैं और गेम भी खेल सकते हैं.
ओला एस1 का मोडिफाई मॉडल है मूव ओएस 4ओला इलेक्ट्रिक का एस1 स्कूटर भारत के बाजार में काफी पॉपुलर है. आकर्षक डिजाइन और पावरफुल परफॉर्मेंस की वजह से इसकी डिमांड काफी है. ओला इलेक्ट्रिक ने अभी हाल ही में एस1 स्कूटर के सॉफ्टवेयर को अपडेट किया है, जिसे मूव ओएस2 के नाम से जाना जाता है. इसमें कई महत्वपूर्ण फीचर्स भी जोड़े गए हैं.
भाविश अग्रवाल ने पहले ही दे दिए थे संकेतओला इलेट्रिक के संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने पिछले महीने से ही इस बात की पुष्टि की थी कि कंपनी मैप्स पर काम कर रही है. इन्हें ओला मैप्स कहा जाएगा और कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटरों के नेविगेशन के लिए इनका इस्तेमाल किया जा सकता है. नए मैप्स की मदद से ओला इलेक्ट्रिक एथर ट्रिप प्लानर जैसी एक फीचर पेश कर सकती है, जो राइडर को जर्नी प्लान करने में मदद कर सकता है.
इलेक्ट्रिक बाइक भी पेश करेगी ओलाआपको बता दें कि ओला 15 अगस्त को मूव ओएस 4 से पर्दा उठाने के साथ ही एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को भी पेश कर सकती है. ओला की यह मोटरसाइकिल बड़े फ्यूल टैंक के साथ काफी स्पोर्टी दिखाई देती है. इसका डिजाइन केटीएम आरसी सीरीज जैसा दिखाई देता है. हालांकि, उम्मीद यह की जा रही है कि यह भी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में ही होगी.