11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Apple Watch Series 7 की तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन सोशल मीडिया पर वायरल, …जानें क्या है सच?

Apple Watch, Apple Smart Watch, Apple Watch Series 7 : Apple जल्द ही 2021 के अपने बड़े इवेंट की घोषणा कर सकता है. संभावना है कि टेक दिग्गज कंपनी अपनी आईफोन 13 सीरीज की घोषणा कर सकता है. इसी बीच, सोशल मीडिया पर एप्पल की स्मार्टवाच Apple Watch Series 7 की कुछ तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन वायरल हो गया है.

Apple जल्द ही 2021 के अपने बड़े इवेंट की घोषणा कर सकता है. संभावना है कि टेक दिग्गज कंपनी अपनी आईफोन 13 सीरीज की घोषणा कर सकता है. इसी बीच, सोशल मीडिया पर एप्पल की स्मार्टवाच Apple Watch Series 7 की कुछ तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन वायरल हो गया है.

सोशल मीडिया पर वायरल खबर के मुताबिक, ऐप्पल वॉच सीरीज 7 एक फ्लैट डिस्प्ले और edges के साथ आयेगी. Apple Watch Series 7 के डिस्प्ले में पहले की तुलना में बड़ी स्क्रीन होने की संभावना है. यह 41mm और 45mm पतला हो सकता है.

सोशल मीडिया पर वायरल खबर के मुताबिक, Apple Watch Series 7 फास्ट प्रोसेसर के साथ आयेगा. Apple के अगले साल के मॉडल में बॉडी टेम्परेचर सेंसर को शामिल किये जाने की उम्मीद है.

वहीं, दएप्पलपोस्ट ने कहा है कि ”हम अगले ऐप्पल वॉच के लॉन्च से कुछ ही हफ्ते दूर हैं. ऐप्पल वॉच सीरीज 7 के कथित चीनी क्लोन की छवियां ऑनलाइन दिखायी दी हैं, जो अपेक्षित नये फ्लैट-एज डिजाइन पर एक नजर डालती हैं.”

साथ ही कहा है कि शुक्रवार को ‘माजिन बू’ द्वारा एक ट्वीट में साझा की गयी, छवियां विभिन्न ऐप्पल वॉच क्लोन दिखाती हैं, इनमें से सभी के पास पहले के सीएडी रेंडरर्स और अवधारणाओं के समान समान डिजाइन हैं.

साथ ही कहा है कि इसमें iPhone 12 Pro, iPad Air और iPad Pro के समान फ्लैट-किनारे वाले चौकोर डिजाइन की विशेषता वाले Apple Watch Series 7 को दिखाया गया है. माजिन बू के अनुसार, नकली घड़ियां, जो क्लोन किये गये Apple वॉच स्पोर्ट बैंड के साथ भी आती हैं, चीनी ब्लैक मार्केट में 60 डॉलर में बिकने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें