Loading election data...

PM Kisan Update: पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त आपके खाते में आयेगी या नहीं, ऐसे जानें

PM Kisan 14th Installment - योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. अब तक किसानों के खाते में 13 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी हैं. अब किसान 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. ताजा अपडेट यह है कि अगले कुछ दिनों में किसानों के खाते में दो हजार रुपये भेजे जा सकते हैं.

By Rajeev Kumar | July 11, 2023 8:03 AM
an image

PM Kisan 14th Installment Date 2023 : भारत सरकार (Govt of India) देश की जनता के कल्याण (Public Welfare) के लिए हर साल कई तरह की नयी योजनाएं (New Scheme) लॉन्च करती है. वहीं, कई पुरानी योजनाओं में बदलाव करके उन्हें और बेहतर किया जाता है. इन योजनाओं के जरिये हर जरूरतमंद तक लाभ पहुंचाने की काेशिश की जाती है. किसी योजना में जरूरत का कोई सामान दिया जाता है, तो किसी योजना के जरिये आर्थिक मदद की जाती है. ऐसी ही एक योजना किसानों के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलायी जाती है. इसका नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Scheme) है. इस योजना के तहत किसानों के खाते में यह राशि 3 किस्तों में हर 4 महीने के अंतराल पर यानी साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर की जाती है. अब तक किसानों को 13 किस्त के पैसे मिल चुके हैं और अब सबको 14वीं किस्त का इंतजार है. ताजा अपडेट यह है कि अगले कुछ दिनों में किसानों के खाते में दो हजार रुपये भेजे जा सकते हैं. हालांकि, इसे लेकर अाधिकारिक घोषणा होनी अभी बाकी है.

पीएम किसान स्कीम की 14वीं किस्त कब आयेगी?

पीएम किसान स्कीम को लेकर ताजा अपडेट यह है कि भूलेखों के सत्यापन के चलते 14वीं किस्त जारी होने में देरी हो रही है. अब भी कई राज्यों में यह प्रकिया चल रही है. इस दौरान बड़ी संख्या में किसान इस योजना के लिए अयोग्य पाये जा रहे हैं. आपको बता दें कि 13वीं किस्त के दौरान भी बड़ी संख्या में लोगों के नाम इस लिस्ट से हटाये गए थे. बेनेफिशियरी लिस्ट (PM Kisan 14th installment Beneficiary List 2023) में आपका नाम है या नहीं, यह आप पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाकर मिनटों में चेक कर सकते हैं.

Also Read: How To: पुराना स्मार्टफोन स्लो हो गया है? टेंशन न लें, यह काम कर देंगे तो चलेगा रॉकेट से भी फास्ट
PM Kisan की बेनेफिशियरी लिस्ट में चेक करें अपना नाम

  • आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है

  • यहां Farmers Corner के सेक्शन में जाकर Beneficiary List पर क्लिक करना है

  • किसानों को अपना राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज कराना है

  • अब Get Report पर क्लिक करना है

  • अब जो लिस्ट आपके सामने आयी है, उसमें अपना नाम देख सकते हैं.

PM Kisan Scheme के लिए जल्द पूरी कर लें ई-केवाईसी

पीएम किसान स्कीम के लिए अगर आपने ई-केवाईसी की प्रकिया पूरी नहीं की है, तो अगली किस्त आपको नहीं मिलेगी. आगामी किस्तों का लाभ उठाने के लिए किसान इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर ई-केवाईसी की प्रकिया पूरी कर लें. इसके अलावा आप सीएससी सेंटर पर जाकर भी ई-केवाईसी करा सकते हैं.

PM Kisan Scheme से जुड़ी जानकारी के लिए किसान यहां संपर्क करें

पीएम किसान योजना से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या से जुड़ी जानकारी या शिकायत के लिए किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर भी संपर्क किया जा सकता है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी आपकी हर समस्या का समाधान यहां भी किया जाएगा.

Exit mobile version