PM Kisan Update: पीएम किसान सम्मान योजना की 14वीं किस्त आपके खाते में आयेगी या नहीं, यहां जानें
PM Kisan 14th Installment Status Check 2023 - पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त के दौरान भी बड़ी संख्या में लोगों के नाम लाभुकों की लिस्ट से हटाये गए थे. पीएम किसान स्कीम के लाभुकों की सूची में आपका नाम है या नहीं, यह आप पीएम किसान योजना की वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.
PM Kisan 14th installment Beneficiary List 2023 : भारत सरकार देशवासियों के कल्याण के लिए हर साल नयी योजनाएं लॉन्च करती है. इसके साथ ही सरकार कई पुरानी योजनाओं में बदलाव कर उन्हें और बेहतर भी बनाती है. इन योजनाओं के जरिये समाज के जरूरतमंद तबके के हर शख्स तक लाभ पहुंचाने की काेशिश होती है. किसी योजना में आम जनता को आर्थिक मदद की जाती है, तो किसी योजना के जरिये जरूरत का कोई सामान दिया जाता है. केंद्र सरकार द्वारा देश के किसानों के लिए ऐसी ही एक योजना चलायी जाती है. इसका नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Scheme) है. इस योजना के तहत किसानों के खाते में साल भर में हर 4 महीने के अंतराल पर 3 किस्तों में तीन बार 2-2 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की जाती है. अब तक किसानों को 13 किस्त के पैसे मिल चुके हैं और अब लाभुकों को 14वीं किस्त का इंतजार है. सरकार की ओर से आयी जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी देशभर के 8.5 करोड़ किसानों को पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त 28 जुलाई को जारी करेंगे. डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी DBT के जरिये दो-दो हजार रुपये सीधे किसानों के खाते डाले जाएंगे.
PM Kisan 14th installment Beneficiary List 2023
पीएम किसान स्कीम : बेनेफिशियरी लिस्ट में देखें अपना नाम
पीएम किसान स्कीम को लेकर खबर है कि भूलेखों के सत्यापन के चलते 14वीं किस्त जारी होने में थोड़ा समय लग रहा है. कई राज्यों में अब भी यह प्रकिया जारी है. इस दौरान बड़ी संख्या में किसान इस योजना के लिए अयोग्य पाये जा रहे हैं. बता दें कि 13वीं किस्त के दौरान भी बड़ी संख्या में लोगों के नाम इस लिस्ट से हटाये गए थे. पीएम किसान स्कीम के लाभुकों की सूची में आपका नाम है या नहीं, इस बात का पता आप पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाकर आसानी से लगा सकते हैं.
PM Kisan Scheme Beneficiary List Name Check
PM Kisan की बेनेफिशियरी लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें ?
पीएम किसान स्कीम के लाभुकों की सूची में आपका नाम है या नहीं, यह देखने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है. यहां Farmers Corner के सेक्शन में जाकर Beneficiary List पर क्लिक करना है. यहां किसान को अपना राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करना है. इसके बाद आपको Get Report पर क्लिक करना है. अब जो लिस्ट आपके सामने आयी है, उसमें आप अपना नाम देख सकते हैं.
PM Kisan Scheme eKYC
PM Kisan Scheme के लिए ई-केवाईसी जल्द पूरी कर लें
पीएम किसान स्कीम के लिए अगर आपने ई-केवाईसी की प्रकिया पूरी नहीं की है, तो अगली किस्त आपको नहीं मिलेगी. आगामी किस्तों का लाभ उठाने के लिए किसान इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर ई-केवाईसी की प्रकिया पूरी कर लें. इसके अलावा आप सीएससी सेंटर पर जाकर भी ई-केवाईसी करा सकते हैं.
Why eKYC is Important for PM Kisan Scheme ?
पीएम किसान के लिए ई-केवाईसी क्यों है जरूरी ?
पीएम किसान स्कीम के लिए ई-केवाईसी (e-KYC) अपडेट कराने का मतलब है कि किसान अपनी व्यक्तिगत और खाता संबंधी जानकारी को योजना के प्रशासनिक पोर्टल में अपडेट करें. इसमें उनकी पहचान, बैंक खाता विवरण और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होते हैं. यह अपडेट इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे किसान योजना के लाभों को प्राप्त करने में असुविधाएं कम होंगी और वित्तीय सहायता की प्रक्रिया सुगम होगी.
PM Kisan eKYC by Face Authentication
फेस ऑथेंटिकेशन से भी कर सकते हैं ई-केवाइसी
आपको बता दें कि किसानों को e-KYC कराने के लिए अब तक ओटीपी (OTP) या फिंगरप्रिंट की जरूरत पड़ती थी, लेकिन अब सरकार ने इस काम को और आसान कर दिया है. अब पीएम किसान के लाभुकों का e-KYC चुटकी में हो जाएगा. इसके लिए बस किसानों को मोबाइल पर अपना चेहरा स्कैन करना होगा. जी हां, योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसान अब ओटीपी (OTP) या फिंगरप्रिंट के बिना अपना चेहरा स्कैन करके ई-केवाईसी पूरा करा सकते हैं. इसके लिए मोबाइल पर Face Authentication सुविधा पेश की गई है.
PM Kisan Scheme Contact Helpline
PM Kisan Scheme से जुड़ी जानकारी के लिए कहां संपर्क करें किसान ?
पीएम किसान योजना से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या से जुड़ी जानकारी या शिकायत के लिए किसान इस ईमेल आईडी – pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) अथवा 011-23381092 पर भी संपर्क किया जा सकता है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी किसानों की हर समस्या का समाधान यहां भी मिलेगा.