PM Kisan Yojana: आपके खाते में अगर नहीं आयी है 14वीं किस्त, तो इन नंबर्स पर कर सकते हैं कॉल, शायद बन जाए बात

PM Kisan Samman Yojana Helpline Number - अगर आपके बैंक खाते में अबतक 14वीं किस्त नहीं आयी है तो ऐसे में आप पीएम किसान योजना के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके किस्त न आने की वजह जान सकते हैं. यहां से आपको उचित मदद मिल जाएगी. और शायद अगली बार के लिए बात बन जाएगी. आइए जानते हैं ये हेल्पलाइन नंबर्स क्या हैं-

By Rajeev Kumar | July 27, 2023 5:26 PM
undefined
Pm kisan yojana: आपके खाते में अगर नहीं आयी है 14वीं किस्त, तो इन नंबर्स पर कर सकते हैं कॉल, शायद बन जाए बात 7

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Helpline Number: देशभर के करोड़ों किसानों का इंतजार खत्म हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त के पैसों को जारी कर दिया है. इस दौरान उन्होंने देश के 8.5 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 17 हजार करोड़ रुपये की धनराशि को ट्रांसफर किया.

Pm kisan yojana: आपके खाते में अगर नहीं आयी है 14वीं किस्त, तो इन नंबर्स पर कर सकते हैं कॉल, शायद बन जाए बात 8

केंद्र सरकार किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाती है. इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये दिये जाते हैं यानी सालाना कुल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद किसानों को मिलती है. इसी कड़ी में आज यानी 27 जुलाई 2023 को 14वीं किस्त जारी हो गई है. इसके अंतर्गत डीबीटी के माध्यम से पात्र किसानों के बैंक खाते में 2-2 हजार रुपये की किस्त भेजी गई.

Pm kisan yojana: आपके खाते में अगर नहीं आयी है 14वीं किस्त, तो इन नंबर्स पर कर सकते हैं कॉल, शायद बन जाए बात 9

किसानों के लिए आज का दिन बेहद खास रहा, लेकिन अगर आपके बैंक खाते में अब तक 14वीं किस्त नहीं आयी है, तो ऐसे में आप पीएम किसान योजना के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके किस्त न आने की वजह जान सकते हैं. यहां से आपको उचित मदद मिल जाएगी. और शायद अगली बार के लिए बात बन जाएगी. आइए जानते हैं ये हेल्पलाइन नंबर्स क्या हैं-

Pm kisan yojana: आपके खाते में अगर नहीं आयी है 14वीं किस्त, तो इन नंबर्स पर कर सकते हैं कॉल, शायद बन जाए बात 10

पीएम किसान सम्मान की किस्त न आने पर इन हेल्पलाइन नंबर्स पर कर सकते हैं कॉल, पहली हेल्पलाइन –

पीएम किसान योजना के अगर आप लाभार्थी हैं, और अगर किसी वजह से आपको 14वीं किस्त नहीं मिली है, तो फिर ऐसे में आप टोल फ्री नंबर 18001155266 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी शंका का समाधान हो सकता है.

Pm kisan yojana: आपके खाते में अगर नहीं आयी है 14वीं किस्त, तो इन नंबर्स पर कर सकते हैं कॉल, शायद बन जाए बात 11

पीएम किसान सम्मान की किस्त न आने पर इन हेल्पलाइन नंबर्स पर कर सकते हैं कॉल, दूसरी हेल्पलाइन –

किसान सम्मान की आपकी किस्त क्यों नहीं आई है, क्या आपको अभी किस्त मिल सकती है आदि ऐसे ही कई सवालों के जवाब और उचित मदद के लिए आप हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं.

Pm kisan yojana: आपके खाते में अगर नहीं आयी है 14वीं किस्त, तो इन नंबर्स पर कर सकते हैं कॉल, शायद बन जाए बात 12

किसान सम्मान योजना की किस्त न आने पर इन हेल्पलाइन नंबर्स पर कर सकते हैं कॉल, तीसरी हेल्पलाइन –

पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त अगर आपको नहीं मिली है, तो आप पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स 011-23381092 या 011-23382401 पर भी संपर्क कर सकते हैं. यहां से आप उचित मदद और मार्गदर्शन पा सकते हैं.

Exit mobile version