CORONA पर PM मोदी और RBI की अपील- Cash की जगह Digital Payment करें, जानें आपके पास क्या हैं Options

कोरोना वायरस (CoVID 19) से भारत की जंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने देश के लोगों से सहयोग मांगा है. RBI भी पिछले हफ्ते कह चुका है कि लोग नोटों का इस्तेमाल कम से कम करें और डिजिटल पेमेंट पर जोर दें.

By Rajeev Kumar | March 24, 2020 4:56 PM
an image

कोरोना वायरस (CoVID 19) से भारत की जंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने देश के लोगों से सहयोग मांगा है. पीएम मोदी लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (pm modi video conferencing) के जरिये बैठकें कर रहे हैं और सोमवार को उन्होंने देश के कई मीडिया प्रमुखों के साथ बैठक की.

इस बैठक में पीएम मोदी ने मीडिया चैनल्स को कोरोना वायरस के खिलाफ कैंपेन (campaign against coronavirus) चलाने और तीन मुद्दों पर जनता के बीच जागरूकता फैलाने के लिए कहा. इसमें से एक है डिजिटल पेमेंट पर जोर देना, क्योंकि कोरोना वायरस एक संक्रमण से फैलने वाली बीमारी है और करेंसी नोटों (corona virus prevail through currency notes) के जरिये भी इसके फैलने का खतरा बताया जा रहा है.

बता दें कि देश का केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) भी पिछले हफ्ते कह चुका है कि लोग नोटों का इस्तेमाल कम से कम करें और डिजिटल पेमेंट पर जोर दें. इसके जरिये नोवल कोरोना वायरस (novel coronavirus) फैलने के खतरे को कम किया जा सकता है. आरबीआई (RBI) ने इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी किया था.

ऐसे में देश में एक बार फिर डिजिटल पेमेंट (digital payment) का चलन बढ़ रहा है. लोगों के बीच इसको लेकर जागरूकता फैली है और लोग कैश पेमेंट (cash payment) के बजाय डिजिटल पेमेंट को तवज्जो दे रहे हैं.हम आपको बताते हैं डिजिटल पेमेंट के कौन-कौन से माध्यम हैं जिनके जरिये आप कैश पेमेंट से बच सकते हैं और अपनी जरूरतों का सामान बिना कैश के संपर्क में आये खरीद सकते हैं.

BHIM/UPI पेमेंट

भीम (BHIM) और यूपीआई (UPI) पेमेंट के जरिये लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं. इनके जरिये अपने मोबाइल पर ही लोग एक दूसरे को पैसा भेज सकते हैं और प्राप्त भी कर सकते हैं.

कार्ड पेमेंट (card payment)

कैश पेमेंट के बजाय लोग अब ऑनलाइन कार्ड पेमेंट करने पर जोर दे रहे हैं और डेबिट कार्ड (debit card), क्रेडिट कार्ड (credit card) के जरिये पेमेंट कर सकते हैं और इसके जरिये कैश के संपर्क में आने से बच सकते हैं.

नेटबैंकिंग (net banking)

मोबाइल पर एप के जरिये पेमेंट करने के अलावा लोग नेटबैंकिंग के जरिये भी अपनी जरूरत के सारे पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए अपने बैंक की नेटबैंकिंग साइट पर जायें, जरूरी सारे पेमेंट इसके माध्यम से कर लें.

मोबाइल बैंकिंग (mobile banking)

मोबाइल बैंकिंग का चलन देश में काफी तेजी से बढ़ा है और लोग ज्यादातर पेमेंट के लिए मोबाइल बैंकिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. मोबाइल बैंकिंग के जरिये अपने क्रेडिट कार्ड का बिल पे कर सकते हैं, ऑनलाइन पॉलिसी पेमेंट, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. कैश के लनदेन से बचने के लिए, चेक डिपॉजिट करने से बचने के लिए मोबाइल बैंकिंग के जरिये अपने सभी जरूरी कार्य कर सकते हैं.

डिजिटल मोबाइल वॉलेट (digital mobile wallet)

देश में डिजिटल मोबाइल वॉलेट जैसे पेटीएम (paytm), गूगल पे (google pay), फोन पे (phone pe), फ्रीचार्ज (freecharge), मोबिक्विक (mobikwik) जैसे कई मोबाइल वॉलेट्स हैं जिनके जरिये आप वस्तुओं के लिए डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं.

Exit mobile version