19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tech Summit में बोले PM Modi – भारत ने गरीबी के खिलाफ जंग में तकनीक को बनाया हथियार

पीएम मोदी ने कहा कि भारत गरीबी के खिलाफ जंग में तकनीक को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहा है. उन्होंने 'बेंगलुरु टेक समिट' में अपने पूर्व रिकॉर्डेड भाषण में कहा कि भारत को अब लालफीताशाही के लिए नहीं जाना जाता, बल्कि इसकी पहचान निवेशकों को हर तरह की सुविधा देने वाले देश के रूप में है.

Bengaluru Tech Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत गरीबी के खिलाफ जंग में तकनीक को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहा है. बेंगलुरु टेक समिट का उद्धाटन करते हुए उन्होंने कहा कि ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में इस साल भारत 40वें स्थान पर पहुंच गया है. 2015 में यह 81 वें स्थान पर था. भारत ने यह कामयाबी अपने लोगों की प्रतिभा के दम पर हासिल की है. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये कहा कि बेंगलुरु भारत के इनोवेशन इंडेक्स में नंबर 1 है.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत गरीबी के खिलाफ जंग में तकनीक को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहा है. उन्होंने ‘बेंगलुरु टेक समिट’ में अपने पूर्व रिकॉर्डेड भाषण में कहा कि भारत को अब लालफीताशाही के लिए नहीं जाना जाता, बल्कि इसकी पहचान निवेशकों को हर तरह की सुविधा देने वाले देश के रूप में है. प्रधानमंत्री ने उद्घाटन भाषण में कहा कि 2021 के बाद से यूनिकॉर्न स्टार्टअप की संख्या दोगुनी हो गई है. उन्होंने कहा, आपके निवेश और हमारे नवाचार से चमत्कार हो सकता है. आपका भरोसा और हमारी तकनीकी प्रतिभा मिलकर कुछ भी कर सकते हैं. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Reliance Jio : रिलायंस जियो ने प्रदर्शित किये 5G से जुड़े स्मार्ट सॉल्युशंस, बतायी True 5G की खूबियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें