PM मोदी ने किया Mobile Congress का आगाज, कहा- सबसे तेजी से बढ़ता App बाजार बन रहा भारत, 5जी पर करें फोकस

PM Modi, IMC 2020, Mukesh Ambani: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तीन दिवसीय इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2020) का उद्घाटन किया और निवेशकों को भारत में तेजी से बढ़ते दूरसंचार प्रौद्योगिकी और सेवा क्षेत्र में उभरती संभावनाओं की और आकर्षित किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि मोबाइल तकनीक के इस्तेमाल से विभिन्न कार्यों में पारदर्शिता को बढ़ावा मिला है. मोदी ने यह भी कहा कि भारत में मोबाइल दरें सबसे कम हैं. हमारा देश सबसे तेजी से बढ़ता ऐप बाजार बन रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2020 1:15 PM
an image

PM Modi, IMC 2020, Mukesh Ambani: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तीन दिवसीय इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2020) का उद्घाटन किया और निवेशकों को भारत में तेजी से बढ़ते दूरसंचार प्रौद्योगिकी और सेवा क्षेत्र में उभरती संभावनाओं की और आकर्षित किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि मोबाइल तकनीक के इस्तेमाल से विभिन्न कार्यों में पारदर्शिता को बढ़ावा मिला है. मोदी ने यह भी कहा कि भारत में मोबाइल दरें सबसे कम हैं. हमारा देश सबसे तेजी से बढ़ता ऐप बाजार बन रहा है.

पीएम मोदी मंगलवार को इंडिया मोबाइल कांग्रेस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि टेलिकॉम सेक्टर ने भारत के विकास में अहम रोल अदा किया है, आज इस कार्यक्रम में सेक्टर के दिग्गज मौजूद हैं. पीएम ने कहा कि सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है लेकिन अभी भी लंबी दूरी हासिल करनी बाकी है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत मोबाइल विनिर्माण क्षेत्र के रूप में सबसे पसंदीदा जगह बन रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया और देश में मोबाइल ने कितना इम्पैक्ट डाला है, दस साल पहले उसका अंदाजा लगाना मुश्किल था. पीएम ने कहा कि अब हमें इस ओर ध्यान देना चाहिए कि कैसे किसान, हेल्थ सेक्टर, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में इसके जरिये आम लोगों के जीवन में बदलाव लाया जा सके. बता दें कि कोरोना की वजह से पहली बार इंडिया मोबाइल कांग्रेस वर्चुअली आयोजित हुई है.

Also Read: 4G नेटवर्क पर भी स्लो है Internet Speed? तुरंत बदल डालें यह Setting

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में टेलिकॉम सेक्टर ने अहम रोल निभाया, लोग अपने घर वालों से जुड़ सके, डॉक्टर मरीजों की मदद कर सके और सरकार की बात लोगों तक पहुंच सकी. भारत सरकार की नयी नीति टेलिकॉम सेक्टर को आगे बढ़ाएगी और आम लोगों तक पहुंचने में मदद करेगी.

अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि इससे 2जी ग्राहक भी डिजिटल बदलावों का लाभ उठा सकेंगे. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने कहा कि आज दुनिया में भारत सबसे बेहतर तरीके से डिजिटल से जुड़ा देश है. उन्होंने कहा कि देश में आज भी 30 करोड़ ग्राहक 2जी में काम कर कर रहे हैं और उन्हें स्मार्टफोन में लाने के लिए नीतिगत हस्तक्षेप की जरूरत है. स्मार्टफोन के जरिये ये ग्राहक भी डिजिटल लेनदेन में सक्षम हो सकेंगे.

इंडिया मोबाइल कांग्रेस आईएमसी 2020 (IMC 2020) का आयोजन दूरसंचार विभाग, भारत सरकार और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) द्वारा किया जा रहा है. यह 8 से 10 दिसंबर 2020 तक आयोजित किया जाएगा. इस कांग्रेस में देश विदेश के सैकड़ों निवेशक और उद्योगपति भाग ले रहे हैं. यह दक्षिण एशिया में दूरसंचार सेवा और उद्योग का सबसे बड़ा सम्मेलन बताया जा रहा है.

Also Read: Reliance Jio ला रही 2500 रुपये में 5G Smartphone

Exit mobile version