PM मोदी भी मानते हैं गूगल को गुरु, जैन आचार्य महाप्रज्ञ की जन्मशताब्दी पर कही यह बात…
PM Narendra Modi, Acharya Mahapragya, Google, Pm Modi jain mahapragya, google guru, google adwords, PM Modi, google earnings, Narendra Modi, Acharya Mahapragya s literature, jain mahapragya : जैन आचार्य महाप्रज्ञ की जन्मशताब्दी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आचार्य महाप्रज्ञ जी कहते थे, सेवा के लिए जीवन खपाना पड़ता है. अपने इस संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने एक जगह गूगल को गुरु बताया. प्रधानमंत्री मोदी ही क्या, आज के समय में गूगल हम सबका गुरु बन चुका है. देश-दुनिया से लेकर टेक-ऑटो और कविता-कहानी से लेकर खाना-खजाना तक, हर आयाम पर अपने अथाह ज्ञान की वजह से आज गूगल से बड़ा गुरु कोई नहीं है. और सबसे बड़ी बात तो यह है कि अपने इस ज्ञान को लेकर गूगल बाबा को कोई घमंड भी नहीं है. हर किसी के सवाल का जवाब ढूंढकर वह पलभर में हाजिर हो जाते हैं.
Acharya Mahapragya’s Birth Centenary, PM Modi, Google Guru : जैन आचार्य महाप्रज्ञ की जन्मशताब्दी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आचार्य महाप्रज्ञ जी कहते थे, सेवा के लिए जीवन खपाना पड़ता है. मैं और मेरा छोड़ो, तो सब तुम्हारा ही होगा. उनका यह मंत्र, यह दर्शन उनके जीवन में स्पष्ट दिखाई भी देता था.
बहरहाल, अपने इस संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने एक जगह गूगल को गुरु बताया. प्रधानमंत्री मोदी ही क्या, आज के समय में गूगल ही हम सबका गुरु बन चुका है. देश-दुनिया से लेकर टेक-ऑटो और कविता-कहानी से लेकर खाना-खजाना तक, हर आयाम पर अपने अथाह ज्ञान की वजह से आज गूगल से बड़ा गुरु कोई नहीं है. और सबसे बड़ी बात तो यह है कि अपने इस ज्ञान को लेकर गूगल बाबा को कोई घमंड भी नहीं है. हर किसी के सवाल का जवाब ढूंढकर वह पलभर में हाजिर हो जाते हैं.
गूगल के पास कितना ज्ञान है, इसे समझने के लिए पहले गूगल को जानना जरूरी है. गूगल एक अमेरीकी बहुराष्ट्रीय सार्वजनिक कंपनी है, जिसने इंटरनेट सर्च, क्लाउड कंप्यूटिंग और एडवर्टाइजिंग सिस्टम में इनवेस्ट किया है. यह इंटरनेट पर आधारित कई सर्विसेज और प्रोडक्ट्स बनाता और डेवेलप करता है और इसकी कमाई का मुख्य सोर्स इसके ऐड प्रोग्राम्स ऐडवर्ड्स (AdWords) हैं.
Also Read: PM Modi ने जिस Aarogya Setu App के बारे में बात की, उसके बारे में कितना जानते हैं आप?
यह भी जान लें कि गूगल दुनियाभर में फैले अपने डेटा सेंटर्स से दस लाख से ज्यादा सर्वर चलाता है और दस अरब से ज्यादा सर्च रिक्वेस्ट और चौबीस पेटाबाईट यूजर ओरिएंटेड जानकारी, यानी डेटा प्रोसेस करता है.
गूगल एक सेकेंड में लाखों रूपये कमाता है. गूगल की सबसे ज्यादा कमाई होती हैं Adwords से, जिसपर वह विज्ञापन का काम करता हैं. बताया जाता है कि गूगल 1 सेकेंड में 2400 डॉलर कमाई करता है, जो भारतीय रुपये में 1 लाख 83 हजार के बराबर होता है.
गूगल के ऑफिस 40 से ज्यादा देशों में फैले हैं, जिसकी 70 से ज्यादा शाखाएं हैं. फिलहाल गूगल में 5 लाख से भी ज्यादा एम्पलॉईज काम करते हैं, जिनमें से ज्यादातर अरबपति हैं.
Also Read: PM Modi फेसबुक पर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, Trump ने इस मामले में मारी बाजी…
Posted By – Rajeev Kumar